Daaku Maharaj Box Office Collection: 'गेम चेंजर' को धूल चटा रही ये तेलुगु फिल्म, दो दिन में छाप लिए इतने नोट
Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2: 'डाकू महाराज' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. दूसरे दिन भी फिल्म अच्छा कमा रही है. ये फिल्म राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' को मात दे रही है.
Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2: नंदमुरी बालाकृष्ण स्टारर फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म जहां पहले दिन करोड़ों कमाकर नंदमुरी बालाकृष्ण के करियर की सेकेंड हाइएस्ट ओपनर बनी तो वहीं दूसरे दिन भी अच्छा कमा रही है. कलेक्शन के मामले में 'डाकू महाराज' राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' को मात दे रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डाकू महाराज' ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये फिल्म नंदमुरी बालाकृष्ण के करियर के सेकेंड हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने (9 बजे रात तक) 11.77 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. दो दिन में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस कुल 37.12 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
View this post on Instagram
'गेम चेंजर' को मात दे रही 'डाकू महाराज'
'डाकू महाराज' कलेक्शन के मामले में 'गेम चेंजर' को शिकस्त दे रही है. रविवार को जहां 'डाकू महाराज' ने 25.35 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'गेम चेंजर' 15.9 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था. सोमवार को भी जहां 'डाकू महाराज' ने अब तक 11.77 करोड़ कमा लिए हैं तो वहीं राम चरण की फिल्म 5.5 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है. खास बात ये है कि जहां 'गेम चेंजर' पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है जबकि 'डाकू महाराज' सिर्फ तेलुगु में पर्दे पर आई है.
नंदमुरी के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी नंदमुरी बालाकृष्ण की 'डाकू महाराज' अच्छा परफॉर्म कर रही है. 56 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ये नंदमुरी के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
'डाकू महाराज' की स्टार कास्ट
'डाकू महाराज' को बॉबी ने श्रीकारा स्टूडियोज, सीथारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. 'डाकू महाराज' में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं. इसके अलावा बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जयसवाल और प्रकाश राज भी अहम रोल में दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'आशिकी 3' से बाहर नहीं हुईं तृप्ति डिमरी, अनुराग बसु ने दावों पर दी सफाई