Dasara Box Office Collection Day 4: साउथ के टैलेंटेड एक्टर नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दसरा’ को 30 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म को ऑडियंस का ओपनिंग डे से ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ‘दसरा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते है कि ‘दसरा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को टिकट खिड़की पर कितने करोड़ का कारोबार किया है.
‘दसरा’ ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोरे?
‘दसरा’ में नानी की एक्टिंग की तो जमकर तारीफ हो ही रही है वहीं फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश की रोमांटिक केमिस्ट्री भी ऑडियंस का दिल जीत रही है. ‘दसरा’ को इस तरह से बनाया गया है कि हर सीन बेहद कमाल लगता. फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती और एक के बाद एक सीन से जुड़ाव महसूस होता जाता है. फिल्म का फर्स्ट हाफ हो या इंटरवल या क्लाइमेक्स सभी एक्साइटमेंट बनाए रखते हैं. यही वजह है कि ‘दसरा’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ रही है.
वहीं कमाई की बात करे तो ‘दसरा’ ओपनिंग डे से टिकट खिड़की पर शानदार कलेक्शन कर रही फिल्म ने वीकेंड पर भी काफी शानदार कारोबार किया है. ‘दसरा’ ने शनिवार को 12.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के रविवार की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दसरा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ नानी की फिल्म की कुल कमाई अब 58.05 करोड़ रुपये हो गई है.
श्रीकांत ओडेला ने 'दसरा' को किया है डायरेक्ट
बता दें कि श्रीकांत ओडेला ने 'दसरा' को डायरेक्ट किया है. फिल्म में नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का प्लॉट तेलंगाना के वीरापल्ली गांव में सेट एक बदले की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है. फिल्म को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है. ‘दसरा’ का म्यूजिक संतोष नारायणन ने तैयार किया है, नवीन नूली ने एडिटिंग का जिम्मा संभाला तो वहीं सिनेमैटोग्राफी का काम सथ्यन सूर्यन ने किया.