Dasara BO Collection: शानदार वीकेंड के बाद मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई ‘दसरा’, नानी की फिल्म ने 5वें दिन महज इतना की कमाई
Dasara Box Office Collection : नानी की फिल्म ‘दसरा’ ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. हालांकि मंडे टेस्ट में ‘दसरा’ बुरी तरह फेल हो गई है. दरअसल फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है.
Dasara Box Office Collection Day 5: साउथ के नेचुरल एक्टर माने जाने वाले नानी की फिल्म ‘दसरा’ सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही थी वहीं वीकेंड पर भी नानी की फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छा कलेक्शन किया. हालांकि मंडे टेस्ट में ‘दसरा’ पास नहीं हो पाई है. चलिए यहां जानते है कि ‘दसरा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को कितना बिजनेस किया है?
‘दसरा’ ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया?
‘दसरा’ में नानी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. टिपिकल साउथ इंडियन फिल्म ‘दसरा’ की कहानी से ऑडियंस खुद का जुड़ा महसूस कर रही है. कई सीन्स ऐसे हैं जो थिएटर से बाहर आने के बाद भी जेहन में ताजा रह जाते हैं. इसी वजह से ‘दसरा’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
वहीं कमाई की बात करे तो ‘दसरा’ का फर्स्ट वीकेंड काफी शानदार रहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई करोड़ बटोर लिए. इन सबके बीच अब फिल्म का मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘दसरा’ की कमाई में रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को भारी गिरावाट आई है. फिल्म ने महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ नानी की फिल्म की कुल कमाई अब 61.65 करोड़ रुपये हो गई है.
'दसरा' की स्टार कास्ट क्या है
'दसरा' को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई है. 'दसरा' का प्लॉट तेलंगाना के वीरापल्ली गाँव में सेट एक बदले की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है. फिल्म को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है. ‘दसरा’ का म्यूजिक संतोष नारायणन ने तैयार किया है, नवीन नूली ने एडिटिंग की है और सिनेमैटोग्राफी का काम सथ्यन सूर्यन ने किया है.
ये भी पढ़ें:-Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन