Dasara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘दसरा’ की कमाई में गिरावट जारी, नानी की फिल्म ने 8वें दिन महज इतना किया कारोबार
Dasara Box Office Collection: नानी की फिल्म ‘दसरा’ वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ कमा चुकी है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमा लिया है. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट भी जारी है.
Dasara Box Office Collection Day 8: साउथ के नेचुरल स्टार नानी की लेटेस्ट रिलीज़ ‘दसरा’ या ‘दशहरा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. साउथ की इस फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड शानदार कमाई करने के बाद फिल्म की कमाई में अब हर दिन गिरावट आ रही है. चलिए यहां जानते हैं पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ ने गुरुवार को कितनी कमाई है?
‘दसरा’ ने 8वें दिन कितने करोड़ कमाए?
टिपिकल साउथ इंडियन तड़के वाली फिल्म ‘दसरा’ को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश की रोमांटिक केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आई है. फिल्म का फर्स्ट हाफ हो या इंटरवल या फिर क्लाइमेक्स सब कुछ काफी थ्रिल कर देने वाला है. इसी वजह से सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वीक डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है. इन सबके बीच ‘दसरा’ के 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दसरा’ ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को महज 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 69.05 करोड़ रुपये हो गई है.
‘दसरा’ ने अपनी लागत से ज्यादा कर ली है कमाई
‘दसरा’ 68 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म ने अपनी रिलीज के 8 दिनों के भीतर अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. अब साउथ की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है. वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश के साथ दीक्षित शेट्टी ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें:-ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता