Dasara Twitter Review: नेचुरल स्टार नानी की पैन-इंडियन फिल्म ‘दसरा’ जिसका मतलब दशहरा है आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस एक्शन फिल्म के ट्रेलर, टीज़र, पोस्टर और अब नानी और कीर्ति सुरेश के शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. फिल्म उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब रही और नेटिज़न्स ने इसे पसंद किया है. चलिए यहां जानते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर क्या रिव्यू है?


‘दसरा’ ने ऑडियंस को किया इम्प्रेस
कई नेटिज़न्स ने सिनेमा हॉल में ‘दसरा’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर किया है. बहुत से यूजर्स ने फिल्म को 'रॉ और रस्टिक' कहा है. फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश की केमिस्ट्री की भी काफी सराहना की जा रही है.एक्ट्रेस ने फिल्म में धरनी यानी नानी की पत्नी वेनेला की भूमिका निभाई है.  अगर आप भी इस वीकेंड पर नानी और कीर्ति सुरेश की ‘दसरा’देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां  दर्शकों द्वारा फिल्म के दिए रिव्यू पर एक नजर डाल लें.


‘दसरा’ की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “मूवी मातरम केसीपीडी, क्लाइमेक्स मातरम नानी इन बेस्ट मोड, ये तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की अगली बड़ी फिल्म होने वाली है.”







'दसरा' की स्टोरी लाइन अच्छी
एक और यूजर ने 'दसरा' की तारीफ करते हुए लिखा, “दशरा सेकंड हाफ की शुरुआत अच्छी, स्टोरी लाइन सुपर श्रीकांत ओडेला, मैसिव सीन्स, इमोशनल सीन्स, नानी की एक्टिंग अव्वल दर्जे की है, धरनी, उनका करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, कीर्ति की परफॉर्मेंस भी शानदार.”


 



काबिलेतारीफ है 'दसरा'
एक और ने लिखा, “नानी की शानदार प्रदर्शन के साथ एक रॉ और रस्टिक इमोशनल ड्रामा है दसरा. बेहतरीन फर्स्ट हाफ एक्सीलेंट इंटरवल ब्लॉक और उसके बाद मेनली इमोशंस से भरा सेकेंड हाफ भी अच्छा. सिनेमाटोग्राफी, म्यूजिक और डायरेक्शन काबिलेतारीफ.” एक और यूजर ने 'दसरा' की तारीफ में लिखा, "पॉजिटिव रिव्यू, 5 में से 4 रेटिंग, 














 


श्रीकांत ओडेला ने किया है 'दसरा' का डायरेक्शन
श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित, दशहरा दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष की एक अनूठी कहानी कहती है. सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित दशरा में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार ने अहम रोल प्ले किया है.