Deepika Padukone At Oscar 2023: 'नाटू नाटू' ने अपने नाम किया ऑस्कर, दीपिका पादुकोण कुछ यूं करती दिखीं चीयर, देखें वीडियो
Deepika Padukone At Oscar 2023: ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास है, जहां इस बार भारत को एक नहीं बल्कि तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. जिनमें से दो कैटेगरी में वो अपने नाम जीत भी दर्ज कर चुका है
![Deepika Padukone At Oscar 2023: 'नाटू नाटू' ने अपने नाम किया ऑस्कर, दीपिका पादुकोण कुछ यूं करती दिखीं चीयर, देखें वीडियो Deepika Padukone Cheers Naatu naatu At Oscar 2023 RRR ram charan ss rajamauli jr ntr Deepika Padukone At Oscar 2023: 'नाटू नाटू' ने अपने नाम किया ऑस्कर, दीपिका पादुकोण कुछ यूं करती दिखीं चीयर, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/d6f766b717bb164cbdf75e14a3f300701678677211325368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone At Oscar 2023: ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास है, जहां इस बार भारत को एक नहीं बल्कि तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. जिनमें से दो कैटेगरी में वो अपने नाम जीत भी दर्ज कर चुका है. ऑस्कर में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल कर ली है. अवॉर्ड अनाउंस होने से पहले इस गाने के सिंगर्स ने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दी थी.
इस परफॉर्मेंस को वहां मौजूद लोगों ने खूब पसंद किया और इस पर स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला. इस परफॉर्मेंस को स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने अनाउंस किया था. दीपिका ने बड़े ही शानदार अंदाज में इस गाने को स्टेज पर अनाउंस किया. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है.
उन्होंने आर्टिस्ट्स को स्टेज पर बुलाते हुए कहा, एक कैची कोरस, इलेक्ट्रीफाइंग बीट्स और किलर डांस मूव्स के कॉम्बीनेशन ने इसे ग्लोबल सेंसेशन बना दिया. फिल्म आरआरआर में ये गाना एक बेहद खास सीन के दौरान प्ले किया गया है. तेलुगु में गाए जाने और फिल्म के एंटी कोलोनियन थीम को दिखाती है. यह भी पूरी तरह से धमाकेदार है. क्या आप नाटू को जानते हैं? आप जानने वाले हैं". दीपिका ने आगे कहा कि इस गाने को यूट्यूब और टिक टॉक पर करोड़ों बार देखा गया है और फैंस थिएटर्स में इस पर डांस करते दिखते हैं. यहां बता दें कि 'नाटू नाटू' इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ पहला भारतीय सॉन्ग था और अब इसने इसमें जीत हासिल कर ली है.
"If you don’t know Naatu, your about to” 😅#DeepikaPadukone announces #NaatuNaatu performance at #Oscars 🤩 and look at her blushing! and her happiness 🥹#RRRMovie | #AcademyAwards pic.twitter.com/YpfPU2nqWh
— @always cherry || RC15™|| (@bhaskarmabbu417) March 13, 2023
'Naatu Naatu' from 'RRR' wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)