Devara First Review: देवारा को इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. देवारा से एक बार फिर जूनियर एनटीआर लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हुई हैं. जहां  जूनियर एनटीआर हीरो बने हैं वहीं सैफ अली खान ने विलेन बनकर सभी को चौंका दिया है. फिल्म में  जूनियर एनटीआर के अपोजिट जाह्नवी कपूर को कास्ट किया गया है. फिल्म के रिलीज होते ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. देवारा का पहला रिव्यू काफी इंप्रेस करने वाला है.


सोशल मीडिया पर फिल्म क्रिटिक कोर्टनी हॉवर्ड ने देवारा का रिव्यू शेयर किया है और उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ भी की है. उन्होंने  जूनियर एनटीआर के एक्शन को जबरदस्त बता दिया है.


ये है पहला रिव्यू
कोर्टनी हॉवर्ड ने लिखा, 'देवरा एक धमाकेदार, रोमांचक और बेहतरीन एड्रेनालाईन रश है. यह बहुत ही कठिन है, जिसमें विशाल पैमाने की क्रूरता, दिल की धड़कनें तेज करने वाले दांव और धमाकेदार एक्शन एक साथ हैं. डांस और फाइट कोरियोग्राफी बहुत बढ़िया है। एन.टी. रामा राव जूनियर ने आग और करिश्मा दिखाया है। मजेदार चीजें!'






जूनियर एनटीआर की तारीफ की
कोर्टनी ने आगे लिखा-जूनियर एनटीआर के कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन काफी शानदार था. वो छलांग लगाकर आते हैं. कोर्टनी के रिव्यू के बाद लोग इस फिल्म को और देखने जा रहे हैं.


फैंस ने भी की तारीफ


जिन फैंस ने देवारा का सुबह का शो देखा है वो भी उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. एक फैन ने लिखा-अभी-अभी देवरा देखना पूरी की और मैं दंग रह गया!  दृश्य, एक्शन, परफॉर्मेंस.. सब कुछ बेहतरीन है. JrNTR ने वाकई दमदार प्रदर्शन किया है. यह बाहुबली के बराबर अगली बड़ी दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है. इसे फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार है!






देवरा: पार्ट 1 बहुत धूमधाम से रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की छह साल में पहली सोलो रिलीज़ है. फिल्म ने पहले ही 80 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी हैं.


ये भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह क्यों कई सालों से नहीं कर रहीं फिल्में? अब तक ठुकरा चुकी हैं कई ऑफर, एक्ट्रेस ने बताई वजह