Devara Movie Review Highlights: 'देवरा' ने जीता ऑडियंस का दिल, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई बंपर कमाई
Devara Movie Review Highlights: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
जूनियर एनटीआर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. देवरा ने सैक्निल्क पर अपडेट हुए रात 10 बजकर 25 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 77 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म को वीकेंड में छुट्टी का फायदा भी मिलेगा. जाहिर है फिल्म शनिवार और रविवार को ओपनिंग डे कलेक्शन का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो वो 7 करोड़ हुआ है. इसके अलावा फिल्म ने तेलुगु में सबसे ज्यादा 68.6 करोड़ कमाए हैं. फिलहाल ये डेटा फाइनल नहीं है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव संभव है.
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म 'देवरा' के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचना शुरू हो गया है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर अपडेट हुए अभी तक के डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 52.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की 'देवरा' सैक्निल्क पर अपडेटेड अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, 45.37 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. यानी फिल्म कुछ ही देर में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
पीवीआर सिनेमाज ने कुछ देर पहले ही ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर ये जानकारी भी दी है कि फिल्म के अभी तक 2.5 लाख टिकट बिक चुके हैं. जिसे देख ये उम्मीद भी लगाई जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है.
सैक्निल्क के मुताबिक, आज ही रिलीज हुई 'देवरा' ने साढ़े 3 बजे तक 33.74 करोड़ कमा लिए हैं. बता दें कि ये कलेक्शन सिर्फ इंडिया का है. कमाई से जुड़े ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें अभी इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि फिल्म की फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग 38.84 करोड़ की हो चुकी है. यानी फिल्म हो सकती है कि थोड़ी ही देर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले.
जूनियर एनटीआर की आरआरआर के 6 साल बाद देवरा रिलीज हुई है. ऐस में फैंस अपने सुपरस्टार की फिल्म का जमकर जश्न मना रहे हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगान में तो फैंस ने त्योहार की तरह जूनियर एनटीआर की देवरा का वेलकम किया है.कई जगहों पर जूनियर एनटीआर के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. कटआउट को मालाओं से सजाया गया हैं. एक वीडियो में फैंस को देवरा के पहले दिन के पहले शो से पहले पाल अभिषेकम (एक अनुष्ठान जिसमें एक देवता को दूध से स्नान कराया जाता है) करते हुए भी दिखाया गया है, दूसरे में एक फैन पटाखे फोड़ता नजर आया. ये वीडियो देवारा के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बयां कर रहे हैं.
देवारा के गानों की खूब तारीफ हो रही है. हर किसी को गाना फियर सॉन्ग पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस तारीफ कर रहे हैं. अनिरुद्ध ने थिएटर में जाकर ये गाना गाया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग देवारा की काफी तारीफ कर रहे हैं. ये लंबे समय के बाद जूनियर एनटीआर की सोलो फिल्म आई है. इस वजह से लोगों में ज्यादा एक्साइटमेंट हैं.
कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो 'देवरा- पार्ट 1' रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ कर लेगी. फिल्म को लेकर इंडिया में काफी बज है. जिसकी वजह से सारी भाषाओं में ही ये 65-70 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी और इसमें ओवपसीज एड करेंगे तो ये कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा.
बैकग्राउंड
Devara Movie Review Highlights: जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वो आज खत्म हो गया है. सूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होने के बाद लोग सुबह से ही इस फिल्म को देखने के लिए निकल पड़े हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू वायरल हो रहे हैं साथ ही एडवांस बुकिंग भी काफी शानदार रही है.
देवारा से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने साउथ में कदम रखा है. इन दोनों के ही साउथ डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था. इस वजह से फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली थी.
जूनियर एनटीआर ने किया जाह्नवी संग रोमांस
फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी दिखाई गई है. फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ था जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आए थे. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देवारा कोरातला शिवा के डायरेक्शन में बनी है. खास बात ये है कि सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आए हैं. वो हमेशा से अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ देते हैं और विलेन के किरदार में वो एकदम घुस जाते हैं जिस वजह से उनकी हमेशा खूब तारीफ होती है. सैफ को नेगेटिव शेड वाला कैरेक्टर निभाते देखकर इसके पहले भी दर्शक उनके कई बार दीवाने हो चुके हैं. ओमकारा से लेकर तान्हाजी तक, उनकी एक्टिंग में हमेशा सहजता दिखती है.
ऐसे मिल रहे हैं रिएक्शन
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ इस फिल्म को बहुत ही शानदार बता रहे हैं तो कुछ को इमोशन्स और इंगेजमेंट की कमी लग रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -