Devara Box Office Collection Day 1: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दर्शक लंबे समय से फिल्म का पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके थे जो फैंस को काफी पसंद भी आए. अब 27 सितंबर को 'देवरा- पार्ट 1' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और कहा जा रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने वाली है.


'देवरा- पार्ट 1' ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही 15 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए थे और 38.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. ब्लॉक सीट्स के साथ ये कलेक्शन 54.27 करोड़ रुपए पहुंच गया था. अब 'देवरा- पार्ट 1' रिलीज हो चुकी है और फिल्म के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसे देखकर लगता है कि जूनियर एनटीआर शानदार ओपनिंग लेने वाले हैं.






फर्स्ट डे इंडिया में इतना कलेक्शन कर सकती है देवरा? (India Net Collection)
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 'देवरा- पार्ट 1' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 5 भाषाओं- तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई इस फिल्म ने रात 9 बजे तक भारत में 52.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फाइनल डेटा रात तक आएगा जिसमें कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.


देवरा फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Gross Collection)
'देवरा- पार्ट 1' ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है. कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन विदेशों में करीब 45 करोड़ रुपए कमा सकती है. कुल मिलाकर जूनियर एनटीआर की फिल्म वर्ल्डवाइड 131-137 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.


फर्स्ट डे इन फिल्मों के रिकॉर्ड टूटेंगे
अपनी दमदार ओपनिंग के साथ 'देवरा- पार्ट 1' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2024 की कई शानदार फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म अगर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो ये थलापति विजय की 'गोट' (101.2 करोड़) और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' (80.2 करोड़) को पछाड़ सकती है. 


ये भी पढ़ें: सुपरस्टार के बेटे ने किया गारमेंट फैक्ट्री में काम, फिर एक फोटोशूट ने बदली किस्मत, अब हैं नेशनल अवॉर्ड विनर