Devara Part 1 Box Office Collection Day 11: जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को सिनेमाहॉल में आए आज पूरे 11 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था. देवरा ने पहले ही दिन 82.5 करोड़ कमाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी.
हालांकि, इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन फिर भी फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 215.6 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म को लेकर जितना क्रेज साउथ इंडिया में है उतना ही हिंदी बेल्ट के दर्शकों में भी देखने को मिला है.
फिल्म में दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स होने का ये फायदा फिल्म को मिला है. अब जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है. और किन रिकॉर्ड्स को तोड़ने और बनाने की तैयारी में है.
'देवरा पार्ट 1' ने अब तक की कितनी कमाई?
देवरा ने पहले हफ्ते 215 करोड़ से ज्यादा कमाई के बाद सेकेंड वीकेंड में एंट्री लेते ही फिर से कमाई में उछाल देखा. फिल्म की कमाई दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी शनिवार को 9.5 करोड़ कमाए, तो वहीं रविवार की छुट्टी का फायदा भी मिलते दिखा. फिल्म ने रविवार को 12.65 करोड़ की कमाई की.
फिल्म के 11वें दिन यानी आज के कलेक्शन की बात करें, तो जूनियर एनटीआर की फिल्म ने आज रात 10:30 बजे तक 4.9 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 248.65 करोड़ हो चुका है. ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हैं और शुरुआती हैं. अभी इनमें फेरबदल देखने को मिल सकता है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अभी तक टोटल 363.15 कमा लिए हैं.
'देवरा पार्ट 1' जल्द तोड़ सकती है ये रिकॉर्ड
जूनियर एनटीआर की फिल्म पहले ही इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म फाइटर (212.79) करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अब हारी थलापति विजय की फिल्म GOAT के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने की है. बता दें कि गोट ने 252.6 करोड़ की कमाई की है, जिससे देवरा इंच भर दूर रह गई है.
'देवरा पार्ट 1' के बारे में
फिल्म के जरिए पहली बार जाह्नवी कपूर ने साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज की है. इसके अलावा, फिल्म में सैफ अली खान का किरदार ऐसा है जैसा उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. यानी वो नेगेटिव रोल में दिखे हैं. फिल्म की कहानी समुद्र और स्मगलर्स पर बेस्ड है.
फिल्म को ओरिजनली तेलुगु में बनाया गया है, जिसे हिंदीं के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी दूसरी भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. फिल्म के डायरेक्शन की कमान जाने-माने डायरेक्टर कोरतला शिवा ने संभाली है.
और पढ़ें: Karan Johar के 'धर्मा प्रोडक्शंस' के शुरू हो गए बुरे दिन? इस डील से हो सकता है फायदा