Devara Worldwide Collection: दो दिन में 200 करोड़ के पार हुई 'देवरा पार्ट 1', वर्ल्डवाइड तोड़ा 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड
Devara Worldwide Collection: 'देवरा पार्ट-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. जूनियर एनटीआर की फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'स्त्री 2' को भी पछाड़ दिया है.
Devara Worldwide Collection: जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा पार्ट-1' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और शानदार कमाई भी कर रही है. ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी दमदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही 'देवरा पार्ट-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट-1' ने दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने दो दिन में कुल 203 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ 'देवरा पार्ट-1' ने इस साल की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री 2 को भी पछाड़ दिया है.
View this post on Instagram
'देवरा पार्ट-1' ने स्त्री 2 को पछाड़ा
स्त्री 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने शानदार ओपनिंग के बाद दो दिन में दुनिया भर में कुल 130.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'देवरा पार्ट-1' ने इस आंकड़े को पार कर लिया है.
भारत में खूब कमा रही 'देवरा पार्ट-1'
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'देवरा पार्ट-1' का जलवा है. 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपए कमाकर साल की दूसरी बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. दो दिन में फिल्म ने कुल 120.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
'देवरा पार्ट-1' की स्टार कास्ट
'देवरा पार्ट-1' को डायरेक्टर कोराताला शिवा ने युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले डायकरेक्ट किया है. फिल्म में एनटीआर जूनियर और जाह्नवी कपूर लीड रोल्स में हैं. सैफ अली खान फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए हैं. वहीं शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते दिखाई हैं.
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने पहली बार फैमिली से कराया फैंस को इंट्रोड्यूस, यूके कंसर्ट में लगाया गले तो इमोशनल हुईं मां और बहन