Dhanush Birthday: दक्षिण भरतीय सिनेमा के बेहतरीन एक्टर धनुष 41 साल के होने जा रहे हैं. कभी धनुष को अपने स्किन कलर और लुक्स के चलते लोगों के ताने सुनने को मिलते थे. उनका मजाक उड़ाया जाता था. लेकिन आगे चलकर उनकी गिनती साउथ के बेहतरीन कलाकारों में होने लगी.


धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा हैं. धनुष ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वे दो दशक से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. हालांकि आपको बता दें कि धनुष एक्टर नहीं बनना चाहते थे. वे तो कुछ और ही बनने के ख्वाब देखते थे.


मास्टर शेफ बनना चाहते थे धनुष






धनुष का सपना कभी मास्टर शेफ बनने का था. लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि धनुष शेफ बनने के लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बारे में सोच रहे थे. हालांकि इसी बीच उन्हें उनके भाई और डायरेक्टर सेलवा राघवन ने फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने की सलाह दी थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की राह चुनी.


तमिल फिल्म से हुआ एक्टिंग डेब्यू, पिता ने की थी डायरेक्ट


धनुष ने करीब 21 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ’थुल्लुवाधो इलमई’ थी. यह एक तमिल फिल्म थी. साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने किया था. 


धनुष को लोग बोलते थे 'ऑटो ड्राइवर'






धनुष को कभी अपने लुक्स और स्किन कलर के कारण लोगों से बुरा-भला भी सुनने को मिला. एक्टर विजय सेतुपति संग एक बातचीत के दौरान धनुष ने बताया था कि जब वे साल 2003 में अपनी फिल्म 'कादल कोंडन' की शूटिंग में बिजी थे तब उनका सेट पर 'ऑटो ड्राइवर' कहकर मजाक उड़ाया जाता था. 


धनुष ने खरीदा था 150 करोड़ रुपये का घर


धनुष हाल ही में 150 करोड़ रुपये कीमत का घर खरीदने के चलते चर्चा में रहे थे. उन्होंने इस मामले पर ट्रोलर्स को जवाब दिया था. बता दें कि एक्टर ने साल 2023 में चेन्नई के पोएस गार्डन में एक आलीशन घर खरीदा था. धनुष अपने 150 करोड़ रुपये कीमत के घर में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. इसी एरिया में साउथ के मेगास्टार रजनीकांत का घर भी है. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष की फिल्म 'रायन' 26 जुलाई को ही रिलीज हुई है. फिल्म ने 13.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. जबकि दूसरे दिन अब तक फिल्म का कलेक्शन 6.16 करोड़ रुपये हो चुका है. रायन का टोटल कलेक्शन 19.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें: इस एक्टर ने सेट पर ही लाकर बंधवा दी थी भैंस, एक दिन में पी जाता था 30 कप चाय