Dhanush On Body Shaming: धनुष तमिल सिनेमा के मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं. वह शानदार एक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. धनुष साउथ फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं, लेकिन करियर का शुरुआती दौर धनुष के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक बार फिल्म के सेट पर कास्ट एंड क्रू ने उन्हें बॉडी शेम किया था.
ट्रोलिंग के बाद फूट-फूटकर रोए थे धनुष
धनुष ने साल 2015 में विजय सेतुपति, अनिरुद्ध रविचंद्रर और सतीश के साथ बातचीत में बताया कि उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था और इसका उनकी लाइफ पर गहरा असर पड़ा था. ट्रोलिंग के बाद धनुष अपने कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोए थे. इसके बाद उन्होंने सोचना शुरू कर दिया कि एक ऑटो ड्राइवर हीरो क्यों नहीं बन सकता है.
सेट पर लोगों ने उड़ाया मेरा मजाक
धनुष ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे लोग उनका मजाक उड़ाते थे. उन्होंने कहा, 'Kaadhal Kondein की शूटिंग के दौरान मुझसे पूछा गया कि हीरो कौन है? मैंने किसी और की तरफ इशारा कर दिया क्योंकि मैं और अधिक अपमान झेलने के लिए तैयार नहीं था. हालांकि, बाद में जब उन्हें पता चला कि मैं हीरो हूं, तो सेट पर मौजूद सभी लोग मुझ पर हंसने लगे.
उन्होंने आगे बताया, 'लोगों ने कहा कि अरे ऑटो वाले को देखो, वह हीरो है. वगैरह-वगैरह. फिर मैं अपनी कार में गया और जोर-जोर से रोने लगा. एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसने मुझे ट्रोल और बॉडी शेमिंग न किया हो. धनुष ने फिर सोचा कि एक ऑटो ड्राइवर हीरो क्यों नहीं हो सकता?'
धनुष की फिल्में
बताते चलें कि इन दिनों धनुष अपनी हालिया रिलीज फिल्म Vaathi की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम में करप्शन पर आधारित है. तमिल और तेलुगू ऑडियंस से धनुष की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब धनुष एक्शन फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आएंगे. इसमें शिव राजकुमार और संदीप किशन भी अहम किरदार में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-Allu Arjun और स्नेहा रेड्डी के प्यार की गवाह थी ये हसीना, जानती थीं बहुत कुछ सीक्रेट्स