Dhanush के बेटे Yatra में फैंस को दिखी Rajinikanth की झलक, फोटो पर कर रहे ऐसे कमेंट
Aishwaryaa Rajinikanth Latest Post: रजनीकांत के बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने बेटों के स्पोर्टस डे फंक्शन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. उनके बेटे यात्रा में फैंस को रजनीकांत की झलक देखने को मिल रही है.
Aishwaryaa Rajinikanth Shares Sons Sports Day Photos: साउथ सिनेमा के सपरस्टार धनुष (Dhanush) की पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे लिंगा और यात्रा की कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें दोनों स्कूल स्पोर्ट में पार्टिसिपेट करते दिखाई दे रहे हैं और स्पोर्टस के आखिर में यात्रा के हाथ में उनकी जीत की ट्रॉफी देखने को मिल रही है. ऐश्वर्या की शेयर की गई ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही फैंस उनके बेटे यात्रा की तुलना रजनीकांत (Rajinikanth) से कर रहे हैं.
ऐश्वर्या रजनीकांत ने शेयर की बेटे के जीत की फोटो
ऐश्वर्या रजनीकांत स्पोर्ट्स डे पर बेटे की जीत के बाद की तस्वीरों के साथ एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'सूर्य की रोशनी कितनी भी तेज हो, वो इन बच्चों की खेल भावना और इनके साहस को रोक नहीं सकती. वे सुबह की धूप में दौड़ रहे थे और टैन हो रहे थे और मैं वहीं खड़ी होकर अपने बेटों की चमक का आनंद ले रही थी और मुस्कुरा रही थी.'
View this post on Instagram
यात्रा में फैंस को दिखी रजनीकांत की झलक
ऐश्वर्या के लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखा, 'यात्रा रजनीकांत और धनुष दोनों जैसे दिखते हैं.' एक ने कहा, 'रजनीकांत को कोई बेटा नहीं, लेकिन उनके नाती खासकर यात्रा ऊपर से नीचे तक उनके जैसे ही लगते है जैसे रीबर्थ हुआ हो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपका बड़ा बेटा हूबहू रजनीकांत सर जैसा है.'
बता दें, धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने साल 2004 को शादी रचाई थी, इनके दो बच्चे हैं. हालांकि शादी के 18 साल बाद साल 2022 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था. इनके अलग होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. हालांकि बीच में ये भी खबर भी आई की रजनीकांत (Rajinikanth) नहीं चाहते की उनकी बेटी धनुष से अलग हों, उन्होंने दोनों से बात करके इस रिश्ते को एक और मौका देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें:
शादी के तीन महीने बाद ही प्रेग्नेंट हुईं दीपिका कक्कड़ की ननद सबा? शेयर किया अपना हेल्थ अपडेट