S Shankar On Kalki 2898 AD: न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' कहर बरपा रही है. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला दिया है. रिलीज के पांच दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 570 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 


कल्कि ने अपनी धांसू कमाई से कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. फिल्म आसानी से 1000 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी. हालांकि, कल्कि के बाद इस साल और भी कई शानदार फिल्में आने वाली है. इनमें 'कंगुवा", पुष्पा 2: द रूल' और 'कुली' शामिल है. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करेगी. यह बात हम नहीं कह रहे है बल्कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस शंकर ने कही है


एस शंकर ने देखी कल्कि 2898 एडी






प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की तारीफ कई दिग्गजों ने की है. अब शंकर ने भी इस फिल्म को सराहा है. शंकर ने कल्कि 2898 एडी देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की है. 


शंकर को उम्मीद, कल्कि के ट्रेंड को कायम रखेगी कंगुवा-पुष्पा 2 


बता दें कि साउथ एक्टर सूर्या की अपकमिंग फिल्म कंगुवा और पुष्पा 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है. कल्कि को देखने के बाद शंकर ने उम्मीद जताई कि कंगुवा, पुष्पा 2 और कुली भी इस ट्रेंड को जारी रखेगी. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके इंडियन सिनेमा को गर्व के पल देगी.


सच हुई शंकर की कल्कि पर की गई भविष्यवाणी






कल्कि देखने के बाद एस शंकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'कल मैंने "कल्कि" देखी और यह वाकई भारतीय सिनेमा के गौरव को दर्शाती है. तीन महीने पहले मैंने एक इंटरव्यू में भविष्यवाणी की थी कि 'कल्कि' जरूर 1000 करोड़ तक पहुंचेगी. जैसा कि अनुमान लगाया गया था, यह फिल्म जल्द ही इस माइलस्टोन तक पहुंचने की राह पर है. मेरा पूरा विश्वास है कि 'कंगुवा', 'पुष्पा 2' और 'कुली' भी यह उपलब्धि हासिल करेंगी और इंडियन सिनेमा को गौरव महसूस कराएंगी, जैसा कि "कल्कि" ने किया है.'


जानें कब रिलीज होगी पुष्पा 2, कंगुवा और कुली


पुष्पा 2, कंगुवा और कुली ये तीनों ही पैन इंडिया फिल्में हैं. कंगुवा में साउथ एक्टर सूर्या अहम रोल में नजर आने वाले हैं. 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. वहीं इसके बाद रजनीकांत की फिल्म कुली 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. जबकि 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक पुष्पा 2, 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ रुपये है. 


यह भी पढ़ें: जब दिव्या दत्ता की डेथ सीन में मदद करने के लिए सलमान खान ने किया था ये काम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा