'राहुल गांधी ने सुसाइड से बचाया,' कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना ने कांग्रेस नेता को लेकर किया बड़ा खुलासा
Congress Rahul Gandhi: कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना ने पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दिव्या ने बताया है कि कैसे राहुल ने उन्हें मरने से बचाया.
Divya Spandana On Rahul Gandhi: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना (Divya Spandana) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मों के साथ-साथ सियासी गलियारे में भी दिव्या स्पंदना ने काफी नाम कमाया है. कांग्रेस की पूर्व सांसद दिव्या स्पंदना ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया है. जिसके चलते दिव्या ने बताया है कि उनके पिता के निधन के बाद उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आने लगे थे. ऐसे में इस बुरे वक्त में उनका साथ नेशनल कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिया और काफी मदद भी की.
राहुल ने दिया काफी साथ-दिव्या स्पंदना
हाल ही में दिव्या स्पंदना ने कन्नड़ टॉक शो वीकेंड विद रमेश सीजन 5 में शिरकत की. इस दौरान दिव्या स्पंदना अपने पिता के निधन के बाद लाइफ में तमाम उतार चढ़ाव को लेकर खुलकर बात की. दिव्या स्पंदना ने बताया है कि- 'पिता के निधन के लगभग दो वीक के बाद मैं संसद गई. उस वक्त मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. मैं कुछ भी नहीं जानती थी. यहां तक की संसद की कार्यवाही के बारे में भी मुझे कोई जानकारी नहीं थी.
पापा की डेथ के बाद मुझे काफी इमोशनली परेशानियां हुईं, मुझे सुसाइड करने जैसे विचार आने लगे. हर किसी ने मुझे काफी समझाया है. मैं चुनाव भी हार गई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेरा साथ दिया और उन्होंने आत्महत्या के विचारों को दूर करने में भी हेल्प की. मेरी जिंदगी में तीन लोगों को अहम प्रभाव है. मेरी मां, मेरा पापा और तीसरे नंबर पर राहुल गांधी.' इस तरह से दिव्या स्पंदना ने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है.
View this post on Instagram
कांग्रेस की सांसद रहीं दिव्या स्पंदना
दिव्या स्पंदना (Divya Spandana) साल 2012 में युवा कांग्रेस में शामिल हुईं. 2013 में कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से दिव्या स्पंदना ने उपचुनाव भी जीता और सांसद बनीं. इसके अलावा दिव्या स्पंदना कांग्रेस की प्रवक्ता भी रही हैं. इतना ही नहीं काफी समय तक दिव्या स्पंदना ने पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में भी कापी काम किया है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिकायत रद्द करने का आदेश