दिवाली पर Allu Arjun की बेटी Arha ने फोड़े खूब पटाखे, पापा ने भी बेटी का दिया साथ, सामने आया Video
Allu Arjun Video: साउथ सुपरस्टार ने 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया है. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी अरहा के साथ जमकर आतीशबाजी की, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है.
![दिवाली पर Allu Arjun की बेटी Arha ने फोड़े खूब पटाखे, पापा ने भी बेटी का दिया साथ, सामने आया Video Diwali 2023 allu arjun daughter arha burst crackers on diwali video went viral दिवाली पर Allu Arjun की बेटी Arha ने फोड़े खूब पटाखे, पापा ने भी बेटी का दिया साथ, सामने आया Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/3c4a8ad496112bccb971fe3ddb55a0fc1699870781942646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2023: 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का जश्न देखने को मिला है. हर तरफ इस पावन अफसर का सेलिब्रेशन हुआ. आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज ने भी दिवाली को धूमधाम से मनाया, जिसकी तमाम वीडियोज और फोटोज भी सामने आए. एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी इस त्योहार को अपने परिवार के साथ एंजॉय किया. उन्होंने अपनी बेटी अरहा के साथ पटाखे भी जलाए, जिसकी एक वीडियो सामने आई है.
अल्लू अर्जुन ने बेटी अरहा संग फोड़े पटाखें
सामने आई वीडियो में पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी लाडली अरहा के साथ दिवाली का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. वे बेटी की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए चकरी जलाते नजर आ रहे हैं, ये देख उनकी लाडली काफी खुश भी हो रही हैं. वीडियो में आगे दोनों बाप-बेटी की जोड़ी फुलजड़ी जलाती भी दिखाई दे रही है. बेटी को गोद में बिठाए अल्लू अर्जुन आसमान में आतिशबाजी का मजा ले रहे हैं.
View this post on Instagram
लुक की बात करें तो, इस दौरान एक्टर व्हाइट कुर्ते के साथ ब्लैक सलवार पहने नजर आए. उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा था जिसमें एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, उनकी लाडली अरहा ने ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने लहंगा और चोली पहना हुआ था, जिसमें वे काफी क्यूट लग रही थीं. ये वीडियो देख फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
' पुष्पा 2' में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में अल्लू अर्जुन को पुष्पा में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. एक्टर अब अपनी पुष्पा 2 के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिला था. वहीं, अब फैंस एक्टर की पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)