Eagle Box Office Collection Day 1: रवि तेजा स्टारर फिल्म 'ईगल' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले फिल्म महेश बाबू की गुंटूर कारम के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट टल गई. अब 'ईगल' रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
'ईगल' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'ईगल' अब तक 5.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है. खास बात ये है कि ये कलेक्शन रजनीकांत स्टारर फिल्म 'लाल सलाम' से ज्यादा है जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 4.5 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
'लाल सलाम' को चटाई धूल!
बता दें कि 'ईगल' सिर्फ तेलूगू और हिंदी भाषा में ही पर्दे पर रिलीज हुई है. जबकि 'लाल सलाम' तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है. इसके बावजूद 'ईगल' का कलेक्शन 'लाल सलाम' से ज्यादा है.
क्या है 'ईगल' की कहानी?
कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म 'ईगल' में रवि तेजा लीज रोल में हैं. इसके अलावा काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन, विनय राय, नवदीप और मधु भी अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं. फिल्म एक कॉन्ट्रैक्ट किलर सहदेव वर्मा (रवि तेजा) की कहानी है, जो दुनिया से गैर-कानूनी हथियारों को खत्म करने के मिशन पर निकलता है.
'लाल सलाम' के बारे में
'लाल सलाम' की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. वहीं रजनीकांत का कैमियो में नजर आए हैं.