Eagle Box Office Collection Day 2: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ईगल' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म पहले महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम के साथ रिलीज होने वाली थी. हालांकि तब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी थी और अब फिल्म रजनीकांत की 'लाल सलाम' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई है. रवि तेजा स्टारर 'ईगल' दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म ठीक-ठाक कमाई भी कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के पहले दिन 'ईगल' ने 6.2 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'ईगल' ने अब तक 4.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वीकेंड के बावजूद ये कलेक्शन बहुत अच्छा तो नहीं है लेकिन 'लाल सलाम' से काफी बेहतर माना जा रहा है. इन आंकड़ों के हिसाब से 'ईगल' के दो दिनों का कुल कलेक्शन 10.95 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 6.2 करोड़ |
Day 2 | ₹ 4.75 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 10.95 करोड़ |
'लाल सलाम' को मात दे रही 'ईगल'
रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'लाल सलाम' को पछाड़ रही है. दोनों दिनों के कलेक्शन में 'ईगल' 'लाल सलाम' से आगे चल रही है. जबकि जहां 'लाल सलाम' पांच भाषाओं तमिल, तेलूगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज हुई है तो वहीं 'ईगल' सिर्फ तेलूगू और हिंदी भाषा में पर्दे पर उतरी है.
'लाल सलाम' के कलेक्शन की बात करें तो जहां पहले दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन भी अब तक 3 करोड़ ही कमा पाई है. यानी फिल्म का दो दिनों का टोटल कलेक्शन 6.55 करोड़ हुआ है जो कि 'ईगल' से कम है.
'ईगल' की स्टारकास्ट
'ईगल' को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है. पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म में रवि तेजा लीड रोल अदा करते दिखाई दिए हैं. वहीं काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन, विनय राय, नवदीप और मधु भी फिल्म का हिस्सा हैं.