Eagle Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की 'लाल सलाम' से आगे निकली 'ईगल', रवि तेजा की फिल्म कर रही धुआंधार कमाई, जानें- कलेक्शन
Eagle Box Office Collection Day 3: रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि इसका रजनीकांत की 'लाल सलाम' से क्लैश थलाइवा की फिल्म के लिए नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है.
![Eagle Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की 'लाल सलाम' से आगे निकली 'ईगल', रवि तेजा की फिल्म कर रही धुआंधार कमाई, जानें- कलेक्शन Eagle Box Office Collection Day 3 ravi teja film india net collection better than rajinikanth lal salaam Eagle Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की 'लाल सलाम' से आगे निकली 'ईगल', रवि तेजा की फिल्म कर रही धुआंधार कमाई, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/5539483878bdf170ed6c2c091b8773ed1707657011733920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eagle Box Office Collection Day 3: साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ईगल' थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म पहले महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के साथ रिलीज होने वाली थी. तब फिल्म के मेकर्स ने इस क्लैश को टाल दिया था. लेकिन इस फिल्म का क्लैश अब फिल्म रजनीकांत की 'लाल सलाम' के साथ हुआ है. कलेक्शन की बात करें तो रवि तेजा की 'ईगल' दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन 'ईगल' ने 6.2 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे दिन अब तक 4.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का ये कलेक्शन बहुत अच्छा तो नहीं है लेकिन 'लाल सलाम' से काफी बेहतर माना जा रहा है. इन आंकड़ों के हिसाब से 'ईगल' का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 15.90 करोड़ रुपए हो गया है.
'ईगल' का तीन दिनों का कलेक्शन
- Day 1- 6.2 करोड़
- Day 2- 5 करोड़
- Day 3- 4.70 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
- टोटल- 15.90 करोड़
रजनीकांत की 'लाल सलाम' को मात दे रही रवि तेजा की 'ईगल'
रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'लाल सलाम' को पछाड़ रही है. तीन दिनों के कुल बिजनेस पर नजर डालें तो 'ईगल', 'लाल सलाम' से काफी आगे चल रही है. जबकि 'लाल सलाम' पांच भाषाओं तमिल, तेलूगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया गया है. तो वहीं 'ईगल' को सिर्फ हिंदी और तेलुगु में ही रिलीज किया गया है.
View this post on Instagram
'लाल सलाम' के कलेक्शन की बात करें तो जहां पहले दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन 3.25 और तीसरे दिन अभी तक 3 करोड़ ही कमा पाई है. यानी फिल्म का तीन दिनों का टोटल कलेक्शन 9.70 करोड़ हुआ है जो कि 'ईगल'के टोटल कलेक्शन 15.90 करोड़ से काफी से कम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)