41 की उम्र में इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे फहाद फासिल, 'आवेशम' एक्टर बोले- 'बचपन में पता चलता तो इलाज हो जाता'
Fahadh Faasil Diagnosed With ADHD: मलयालम एक्टर फहाद फासिल हाल ही में एक स्कूल के एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे एडीएचडी नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.
Fahadh Faasil Diagnosed With ADHD: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर फहाद फासिल को हाल ही में अपनी एक बीमारी का पता चला. दरअसल फहाद एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. ये बीमारी उन्हें तब हुई जब वे 41 साल के हो गए हैं और ऐसे में इसका इलाज मुश्किल बताया जा रहा है.
फहाद फासिल हाल ही में कोठामंगलम के एक स्कूल के एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) से जूझ रहे हैं. दिव्यांग बच्चों के एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे फहाद ने पूछा कि क्या एडीएचडी का इलाज करना आसान है तो उन्हें पता चला कि इस उम्र में इस बीमारी का इलाज मुश्किल है.
हो सकता है फहाद का इलाज?
फहाद ने कहा- 'मुझे बताया गया कि अगर बचपन में इसका पता चल जाए तो यह मुमकिन है. मैंने पूछा कि क्या 41 साल की उम्र में इसका पता चले तो इसे ठीक किया जा सकता है. तभी क्लिनिकली मुझे एडीएचडी का पता चला.'
क्या है अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर? (ADHD)
Centers for Disease Control and Prevention की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर बचपन में होने वाले सबसे आम न्यूरोडेवलपमेंटल बीमारियों में से एक है. इसके लक्षण बचपन से लेकर बड़े होने तक देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इसे बिहेवियर थैरेपी और दवा से ठीक किया जा सकता है. इससे जूझ रहे बच्चे अक्सर या तो फोकस करने में दिक्कत महसूस करते हैं या फिर बिना कुछ सोचे-समझे ही कोई हरकत करने लग जाते हैं.
कैसे कंट्रोल हो सकता है एडीएचडी?
अगर एडीएचडी के बारे में देर से पता चलता है जैसे कि फहाद के साथ हुआ है तो इसे दवाओं, साइकोलॉजिकली और लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: तलाकशुदा और 10 साल के बच्चे की मां... कौन हैं महजबीन कोटवाला जिनसे मुनव्वर फारुकी ने किया दूसरा निकाह?