Fahadh Faasil Comment Viral: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पुष्पा 2 का डंका दुनियाभर में बजा है. ये फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म की सक्सेस के बीच पुष्पा 2 के पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुष्पा ने उनके लिए कुछ नहीं किया है.


पुष्पा 2 में फहाद फासिल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने पहले और दूसरे पार्ट दोनों में ही शानदार एक्टिंग की है. इसी बीच फहाद का पुराना कमेंट वापस हो रहे हैं. जिसमें उन्होंने पुष्पा की सक्सेस को लेकर बात की थी.


फहाद का कमेंट हुआ वायरल
फहाद फासिल ने इस साल की शुरुआत में फिल्म कंपेनियन को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने पुष्पा के बारे में बात की थी. जब फहाद से पूछा गया कि क्या आप पुष्पा के बाद पैन इंडिया एक्टर बन गए थे. इस पर उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता पुष्पा ने मेरे लिए कुछ किया है. मैंने सुकुमार सर को ये कहा था. मेरे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है. मुझे ईमानदार होने की जरुरत है.


फहाद ने आगे कहा- मैं यहां अपना काम कर रहा हूं. किसी के लिए अनादर नहीं. मुझे नहीं लगता पुष्पा के बाद लोग मुझसे मैजिक एक्सपेक्ट करते हैं. नहीं ये सिर्फ कोलेबरेशन और सुकुमार सर के लिए प्यार है. मेरा स्टफ मलयालम सिनेमा में है. ये बात बहुत साफ है.


पुष्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 294 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ये सबसे जल्दी 1000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने 6 दिन में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.


ये भी पढ़ें: Saira Banu Health Update: निमोनिया के बाद अब कैसी है सायरा बानो की तबीयत? दिग्गज अभिनेत्री ने शेयर किया हेल्थ अपडेट