(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसकी वजह से साउथ की फिल्में कर रही हैं मृणाल ठाकुर? 'फैमिली स्टार' एक्ट्रेस ने बता दिया नाम
Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर ने बॉलीवुड की कईं फिल्में की लेकिन साउथ में उन्हें पहचान मिली. एक्ट्रेस की हाल ही में विजय देवरकोंडा संग फैमिली स्टार रिलीज हुई है. जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Mrunal Thakur On South Films: बॉलीवुड से लेकर साउथ में छाई एक्ट्रेस मृणला ठाकुर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म फैमिली स्टार से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में मृणाल और विजय देवरकोंडा की जोड़ी नजर आ रही है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस खास शख्स की वजह से वे साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं.
किसकी खास की वजह से साउथ की फिल्में कर रही हैं मृणाल?
दरअसल गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दुलक सलमान की काफी तारीफ की. साथ ही कहा उन्हें लग रहा था कि दुलकर के साथ उनकी फिल्म सीता रामम उनकी आखिरी तेलुगू फिल्म होगी. ये बात उन्होंने दुलकर से भी कही थी. इस पर एक्टप ने उनकी तरफ देखकर कहा था, 'हम देखेंगे'. मृणला ने इंटरव्यू में आगे कहा कि वे दुलकर सलमान ही हैं जिनकी वजह से आज वे तमिल फिल्म या कन्नड़ फिल्म करने के बारे में सोच रही हूं.
मृणाल ने अब तक इन साउथ फिल्मों में किया काम
‘सीता रामम’ के बाद मृणाल नानी के साथ तेलुगु फिल्म ‘हाय नन्ना’ में नजर आई थीं. वहीं अब उनकी वेजय देवककोंडा के साथ फिल्म ‘फैमिली स्टार’ रिलीज हुई है. फैमिली स्टार के फोकस में गोवर्धन (विजय देवरकोंडा द्वारा स्टारर) है. गोवर्धन मीडिलक्लास फैमिली से है और उसके लिए अपने परिवार की खुशियां सबसे ज्यादा बढ़कर हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड फिल्मों में भी किया है काम
मृणाल ने साउथ ही नहीं कईं बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वे लव सोनिया, बाटला हाउस, सुपर 30, धमाका, तूफान और जर्सी जैसी हिंदी फिल्में कर चुकी हैं. हालांकि मृणाल को बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिली लेकिन साउथ में उनके करियर की गाड़ी खूब चल रही है.
मृणाल और विजय की फैमिली स्टार की दमदार रही शुरुआत
परसुराम पेटला द्वारा निर्देशित और लिखित, इस रोमांटिक फैमिली ड्रामा में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया है. दिल राजू द्वारा निर्मित, फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों से अच्छा रिव्यू मिल है और इसकी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत हुई है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने 5 अप्रैल, 2024 को एक भारत भर में लगभग 5.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दमदार ओपनिंग की है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-