Family Star Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और ऐसे में ये दमदार ओपनिंग करने में कामयाब रही है. ऐसा पहली बार है जब विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्क्रीन पर एक साथ नजर आए हैं. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री पसंद आ रही है और शायद यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'फैमिली स्टार' ने पहले दिन 5.75 करोड़ से खाता खोला था. अब दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है. 'फैमिली स्टार' ने दूसरे दिन 4 करोड़ रुपए कमाए हैं और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपए हो गया है.
'फैमिली स्टार': डायरेक्टर और प्रोडक्शन
'फैमिली स्टार' को परशुराम ने दिल राजू प्रोडक्शन्स और श्री वेंकेटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर लीड रोल अदा करते नजर आए हैं. वहीं दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और मैरिसा रोद गोरडन भी फिल्म का हिस्सा हैं. मृणाल ठाकुर की ये तीसरी तेलुगु फिल्म है. इससे पहले वे 'हाय नन्ना' और 'सीता रामम' में काम कर चुकी हैं.
क्या है 'फैमिली स्टार' की कहानी?
'फैमिली स्टार' की कहानी की बात करें तो विजय देवरकोंडा ने गोवर्धन का किरदार निभाया है. गोवर्धन एक मिडिल क्लास लड़का है जो दो भाईयों के बावजूद अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारियां अकेले उठा रहा है. वहीं मृणाल ठाकुर इंदुमती के रोल में दिखी हैं जो ह्यूमन साइंस की स्टूडेंट हैं. गोवर्धन की जिंदगी इंदु से मिलने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है.