Kalki 2898 AD Bujji: बाहुबली जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म देने वाले अभिनेता प्रभास अब साइंस फिक्शन फिल्म 'Kalki 2898 AD: कल्की 2898 AD' में नजर आने वाले हैं. फिलहाल वे इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में AI टेक्नॉलॉजी की झलक भी देखने को मिलने वाली है. 


Kalki 2898 AD में प्रभास भैरव नाम के किरदार में दिखेंगे. वहीं उनका साथ देगी साई फाई कार ‘बुज्जी’. बीते दिनों मेकर्स ने हैदराबाद में फिल्म के एक प्री-रिलीज इवेंट में 'बुज्जी' से भी पर्दा उठाया था. Kalki 2898 AD में 'बी एंड बी' यानी कि भैरव और बुज्जी की जोड़ी धमाल मचाएगी. 


क्या और कौन है बुज्जी ?






बुज्जी एक 6 टन वजनी कार है. फिल्म में इसे AI की मदद से कंट्रोल किया जाएगा. बुज्जी को नन्हा रोबोट भी कहा जा रहा है लेकिन यह असल में एक कार है. इसे 'रोबोकार' कहना भी उचित है. प्रभास फिल्म में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए इसी रोबोकार का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इसे महिंद्रा ने जयम मोटर्स के साथ मिलकर तैयार किया है. लेकिन फिल्म में प्रभास इसे बनाते हुए दिखेंगे.


कब रिलीज होगी Kalki 2898 AD ?






Kalki 2898 AD साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इसमें प्रभास दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन ने किया है. प्रभास के अलावा इस फिल्म का हिस्सा अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी है. बता दें कि यह फिल्म इस साल 27 जून को रिलीज होगी.


स्टार वॉर्स में नजर आया था रोबोट 'ड्रॉइड'



Kalki 2898 AD में जहां रोबोट बुज्जी जो कि असल में एक कार है प्रभास का साथ देगी तो वहीं इससे पहले स्टार वार्स स्पेस ओपेरा फ़्रैंचाइज़ में एक काल्पनिक रोबोट 'ड्रॉइड' नजर आया था. एंड्राइड शब्द से ड्राइड शब्द को लिया गया था. यह एक ऐसा काल्पनिक रोबोट था जिसमें कम मात्रा में लेकिन कृत्रिम बुद्धि थी. 


'आई रोबोट' में रोबोट 'सनी' ने दिया था विल स्मिथ का साथ



साल 2004 में आई फिल्म 'आई रोबोट' में अहम रोल हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने निभाया था. आई रोबोट फिल्म में विल स्मिथ की तरफ से एक 'सनी' नामक रोबोट लड़ता हुआ दिखाई दिया था. फिल्म में कई मौकों पर सनी विल स्मिथ पर भारी पड़ता हुआ नजर आया था.


'आर्यमान-ब्रह्माण्ड का योद्धा' में मुकेश खन्ना संग था रोबोट टोबो



2002 में आए 'आर्यमान-ब्रह्माण्ड का योद्धा' में मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना अहम रोल में नजर आए थे. आर्यमान एक काल्पनिक सुपरहीरो था. इसमें मुकेश खन्ना के साथ एक रोबोट नजर आया था जिसका नाम टोबो था 


जार्विस ने दिया था आयरन मैन का साथ



आयरन मैन एक सुपरहीरो है. साल 2008 में आई फिल्म आयरन मैन में टोनी स्टार्क का साथ जार्विस नामक रोबोट ने ही निभाया था. फिल्म में आयरन मैन ऊंची इमारतों और उसके सूट को कंट्रोल करने का काम भी जार्विस ही करता था. जार्विस ने आयरनमैन का साथ इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म आयरन मैन 2, साल 2012 में आई फिल्म द एवेंजर्स और साल 2013 में रिलीज हुई आयरन मैन 3 में भी दिया था.


यह भी पढ़ें: कभी खोदे गड्ढे तो कभी चिपकाने पड़े पोस्टर, कौन हैं 'मिर्जापुर 3' के 'दद्दा त्यागी', रुला देगी इनकी कहानी