G20 Summit:साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल इंडिया में चल रहे जी20 (G20) शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो (Luiz Inacio) ने हाल ही में फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि फिल्म ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया है. जिसपर अब राजामौली ने भी रिएक्शन दिया है.
ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने जी20 समिट में की 'आरआरआर' की तारीफ
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुऐए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो ने फिल्म ‘आरआरआर’ की ताऱीफ करते हुए कहा कि, 'आरआरआर' तीन घंटे की फीचर फिल्म है. जिसमें अद्भुत डांस के साथ कई मजेदार सीन भी दिए गए हैं. फिल्म में भारतीयों पर ब्रिटिश नियंत्रण की गहरी आलोचना की गई है. मेरा मानना है कि ये फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी..क्योंकि जो भी मुझसे बात करता है तो मैं उससे ये कहता हूं, कि क्या आपने तीन घंटे की फिल्म रिवोल्ट रिबेलियन एंड रिवोल्यूशन देखी है? इसलिए, मैं फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि इसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया...’
एसएस राजामौली ने किया लुइज इनासियों का शुक्रिया अदा
वहीं अब लुइज़ इनासियो की इस प्रशंसा पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लुइज को थैंक्यू बोलते हुए कहा, "सर @LulaOfficial..आपके खूबसूरत शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ये जानकर खुशी हुई कि आपने भारतीय सिनेमा का उल्लेख किया और RRR का आनंद लिया!! हमारी टीम बहुत खुश है..आशा है कि आप हमारे देश में बहुत अच्छा समय बिता रहे होंगे..."
फिल्म में दिखाई गई थी इनकी कहानी
बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) की कहानी दिखाई गई थी. जिसमें वो ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें-