Game Changer Advance Booking Day 1: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं हैं. राम चरण की फिल्म का बज बहुत तगड़ा था इस वजह से ही फैंस इसकी एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही एडवांस बुकिंग ओपन हुई थी तभी से पहले दिन की बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से ही करीब 45 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का एडवांस बुकिंग का डाटा सामने आ गया है.
गेम चेंजर से राम चरण बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा में भी राम चरण का जलवा है. लोगों ने उनकी साउथ की फिल्मों को डब करके बहुत देखा है. अब उनकी गेम चेंजर देखने जा रहे हैं. गेम चेंजर ने हिंदी भाषा में भी शानदार एडवांस बुकिंग कर ली है.
ओपनिंग डे पर इतनी की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 43.55 करोड़ की कमाई कर ली है. ये कमाई ब्लॉक सीट के साथ है. इंडिया में गेम चेंजर के अब तक टोटल 939066 टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं हिंदी बेल्ट के टिकट की बात करें तो ये नंबर 143146 इतना है.
एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा फिल्म कितना कलेक्शन करने वाली है इसका पूरा नंबर कल सुबह तक साफ हो जाएगा. राम चेंजर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी.
गेम चेंजर की बात करें तो इसमें राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, दिल राजू अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को इंडियन 2 के डायरेक्टर एस शंकर ने किया है. एस शंकर ने इंडियन 2 के फ्लॉप होने के बाद गेम चेंजर से कमबैक किया है.