Game Changer Advance Booking Day 1: राम चरण- कियारा की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर ली है करोड़ों में कमाई, बिक गए इतने टिकट्स
Game Changer Advance Booking Day 1: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई कर ली है.
Game Changer Advance Booking Day 1: साउथ के स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का फैंस इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को शंकर शनमुगन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से राम चरण हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए राम चरण ने बहुत मेहनत की है. उनकी आखिरी फिल्म आरआरआर सुपरहिट साबित हुई थी तो राम चरण की इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदे हैं. गेम चेंजर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं तो उन्होंने अभी से एडवांस बुकिंग कर ली है.
गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिलीज से पहले ही इसने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. ओपनिंग डे के लिए फिल्म के काफी टिकट्स बिक गए हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म पहले वीकेंड पर भी शानदार कमाई कर लेगी.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर के अब तक टोटल इंडिया में 325128 टिकट्स बिक चुके हैं. ये ओपनिंग डे के लिए बिके टिकट्स हैं. गेम चेंजर के 3 लाख से ज्यादा अब तक बिक चुके हैं. अभी रिलीज होने में 1 दिन बाकी है तो ये नंबर 5 लाख तक जा सकता है. इन टिकट्स से कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 17.03 करोड़ की कमाई की ली है. इसमें ब्लॉक टिकट्स भी शामिल हैं.
View this post on Instagram
गेम चेंजर के सबसे ज्यादा टिकट्स तेलुगू में बिके हैं. तेलुगू में 263063 में 2D टिकट्स बिके हैं. सिर्फ तेलुगू भाषा से ही फिल्म ने करोड़ों में कलेक्शन कर लिया है. वहीं हिंदी भाषा में 2D में 35354 टिकट्स बिक गए हैं.
गेम चेंजर में राम चरण और कियारा के साथ एसजे सूर्या, दिल राजू, जयाराम भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. शंकर इंडियन 2 के फ्लॉप होने के बाद गेम चेंजर से वापसी कर रहे हैं. अब उनकी गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है उसके लिए रिलीज होने तक का इंतजार करना पड़ेगा.