Game Changer BO Collection Day 1: राम चरण तोड़ेंगे महेश बाबू का रिकॉर्ड? जानें ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी 'गेम चेंजर'
Game Changer Box Office Collection Day 1: गेम चेंजर को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में सबकी निगाहें 10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ मुड़ रही हैं.
Game Changer Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार फिल्म 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर और कई गाने रिलीज कर दिए हैं. अब दर्शकों में फिल्म की रिलीज और इसके कलेक्शन को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है.
'गेम चेंजर' के जरिए राम चरण तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज है और कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'गेम चेंजर' महेश बाबू का भी गेम चेंज कर सकती है.
View this post on Instagram
कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी 'गेम चेंजर'?
कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'गेम चेंजर' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार शुरुआत कर सकती है. ना सिर्फ राम चरण, बल्कि शंकर और कियारा आडवाणी के फैन बेस की वजह से फिल्म अच्छी ओपनिंग करेगी. 'गेम चेंजर' भारत में पहले दिन 42-47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म का क्रेज देखते हुएये आंकड़ा 50 करोड़ तक भी पहुंच सकता है.
'गेम चेंजर' तोड़ेगी 'सरिलरु नीकेवरु' का रिकॉर्ड?
अगर 'गेम चेंजर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ तक की भी ओपनिंग कर लेती है तो ये महेश बाबू की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. ये फिल्म साल 2020 में मकर संक्रांति के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. महेश बाबू स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 45.70 करोड़ रुपए से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. इस कलेक्शन के साथ 'सरिलरु नीकेवरु' ने टॉलीवुड की संक्रांति रिलीज के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: 'एक हिट से हीरो की पेमेंट बढ़ जाती है, पर हीरोइन को रोज लड़ना पड़ता है', एक्ट्रेसेस के स्ट्रगल पर बोलीं रानी चटर्जी