Game Changer Box Office Collection Day 1: आरआरआर से इतिहास रचने के बाद राम चरण एक बार फिर फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. उनकी मेगा बजट फिल्म गेम चेंजर का बड बहुत तगड़ा है. इस फिल्म का ट्रेलर जबसे आया था उसके बाद से फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आज ये इंतजार खत्म हो गया है. गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गेम चेंजर से पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हर जगह छाई हुई थी. अब गेम चेंजर आकर पुष्पा 2 को सिनेमाघरों से दूर भगा सकती है. फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करने वाली है.


गुरुवार की शाम तक गेम चेंजर ने इंडिया में एडवांस बुकिंग से करीब 32 करोड़ की कमाई कर ली थी. अब ये आंकड़ा 43 करोड़ के पार जा चुका है. ये आंकड़ा तो सिर्फ इंडिया का है. वर्ल्डवाइड अगर गेम चेंजर के कलेक्शन की बात करें तो ये आराम से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.




पहले दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर ने पहले दिन इंडिया में एडवांस बुकिंग से 43 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अभी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी जानकारी आना शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. 


पुष्पा 2 का खेल कर सकती है खत्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रोजाना 2-3 करोड़ का कलेक्शन तो कर ही रही है. अगर गेम चेंजर का जादू लोगों पर चल गया तो ये पुष्पा 2 का खेल खत्म कर देगी. गेम चेंजर के साथ पुष्पा 2 का बज लोगों में खत्म होता जाएगा.


गेम चेंजर का बजट
गेम चेंजर को हिट बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पडे़गी क्योंकि ये फिल्म बड़े बजट की है. इसे बहाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. गेम चेंजर 450 करोड़ में बनकर तैयार हुई है.


मूवी कास्ट
गेम चेंजर में राम चरण लीड रोल में नजर आए हैं. उनके साथ कियारा आडवाणी, दिल राजू, जयाराम, नस्सार, एसजे सूर्या, अंजलि समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सभी साउथ के टॉप एक्टर्स हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Game Changer को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए करनी होगी कम से कम इतनी कमाई