Game Changer Box Office Collection Day 2: दूसरा दिन आते ही बॉक्स ऑफिस पर बेहाल होती दिखी 'गेम चेंजर'! कमाई में भारी गिरावट
Game Changer Box Office Collection Day 2: गेम चेंजर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कमाई में रिकॉर्ड बनाया तो दूसरा दिन आते ही राम चरण की फिल्म परफॉर्म करने में मशक्कत करती दिख रही है.
Game Changer Box Office Collection Day 2: विजनरी डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राम चरण लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के बाद से पैन इंडियन स्टार बन चुके राम चरण की फिल्म ने पहले दिन न सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बढ़िया कलेक्शन किया है.
अब फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है.
गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पॉलिटिकल ड्राम फिल्म गेम चेंजर ने सैक्निल्क के मुताबिक पहले दिन 51 करोड़ रुपये की कमाई की. ये कमाई तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़, मलयालम भाषाओं में हुई. इसमें से सबसे ज्यादा तेलुगु में फिल्म ने 41.25 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, हिंदी में फिल्म पहले दिन सिर्फ 7.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई.
फिल्म ने दूसरे दिन 10:35 बजे तक इंडिया में 21.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 72.5 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
गेम चेंजर की कमाई में गिरावट दिखा रही इंडियन 2 जैसे हालात
ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म वर्ल्डवाइड और इंडिया दोनों जगह अच्छा कलेक्शन करेगी. फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर उम्मीदें भी बंधवाईं, लेकिन दूसरे दिन की कमाई से इन उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है.
आज वीकेंड की छुट्टियों का फायदा भी फिल्म को मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, ये कयास भी सिर्फ कयास रह गए हैं.
पिछले साल डायरेक्टर शंकर ने इंडियन 2 बनाई थी. उस फिल्म ने भी पहले दिन 30 करोड़ के ऊपर कमाई की थी. लेकिन दूसरे दिन से ही कमाई में भारी गिरावट आनी शुरू हो गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपनी स्पीड बनाकर रखती है या फिर बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 जैसा हाल होता है.
गेम चेंजर की वर्ल्डवाइड कमाई
फिल्म के मेकर्स के दिए अपडेट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. ऐसा करते ही फिल्म ने प्रभास की कल्कि 2898 एडी का 180 करोड़ वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
View this post on Instagram
'गेम चेंजर' की स्टार कास्ट
एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म में तेजा, एसजे सूर्या, ब्रह्मानंदम और नासर के अलावा मुरली शर्मा जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में दिखे हैं. बता दें कि फिल्म को करीब 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है.