Game Changer Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'गेम चेंजर', दूसरे दिन ही घटी फिल्म की कमाई
Game Changer Box Office Collection Day 2: 'गेम चेंजर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन दूसरे दिन राम चरण की फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है.
Game Changer Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और ऐसे में फैंस में फिल्म को लेकर भरी क्रेज भी था. लेकिन रिलीज के बाद 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में नाकाम होती दिख रही है. पहले दिन तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गेम चेंजर' ने 51 करोड़ के कलेक्शन के बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की थी. मेकर्स को उम्मीद थी कि दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में इजाफा होगा. लेकिन दूसरे दिन 'गेम चेंजर' का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम हो गया. फिल्म ने दूसरे दिन भारत में महज 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की है.
View this post on Instagram
दो दिन में 100 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म
'गेम चेंजर' ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यानी फिल्म दो दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में नाकाम रही है. रविवार की कमाई के साथ राम चरण की फिल्म इस आंकड़े को पार कर सकती है.
'गेम चेंजर' की स्टार कास्ट
एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' एक पोलिटिकल ड्रामा है. फिल्म पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. इस फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं जिन्होंने फिल्म में एक आईईएस ऑफिसर का किरदार निभाया है. राम चरण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी दिखाई दी हैं. इसके अलावा तेजा, एस जे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद ने किया धनश्री पर कमेंट, कहा- 'हमेशा औरत ही गलत होती है'