Game Changer Box Office Collection Day 3: साल की पहली बड़ी फिल्म 'गेम चेंजर' होगी सुपरफ्लॉप? बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में कमाए सिर्फ इतने करोड़
Game Changer Box Office Collection Day 3: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से जैसी उम्मीदें थीं उन पर अब पानी फिरता दिख रहा है. फिल्म को छुट्टियों का फायदा भी होते नहीं दिख रहा है.
Game Changer Box Office Collection Day 3: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली. पहले ही दिन साउथ की इस फिल्म ने कमाई का अर्द्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में अगले दिनों में गिरावट दिखी.
राम चरण की इस हाई ऑक्टेन एक्शन से सजी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को इंडियन 2 के डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया है. और अब फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई पर नजर डालने पर ऐसा लग रहा है कि शायद ये फिल्म भी कमल हासन की इंडियन 2 वाले डिजास्टर रास्ते पर चल चुकी है.
गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राम चरण की गेम चेंजर ने पहले दिन उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले ही दिन 51 करोड़ रुपये का बढ़िया कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में करीब 57 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई और फिल्म का कलेक्शन घट के 21.5 करोड़ ही रह गया.
अब फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 5:10 बजे तक 8.81 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसी के साथ टोटल कलेक्शन 81.41 करोड़ रुपये हो चुका है.
View this post on Instagram
400 करोड़ के ऊपर का बजट और 100 करोड़ भी कमाना मुश्किल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गेम चेंजर का बजट 400 करोड़ के ऊपर का है और फिल्म अभी तक 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. जबकि सैटरडे और संडे फिल्म के कलेक्शन में छुट्टियां होने की वजह से इजाफा होने की उम्मीद की गई थी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा भी मिलता नहीं दिख रहा है.
गेम चेंजर के बारे में
गेम चेंजर को कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है. ये उनके कलम से निकली 15वीं फिल्म है. डायरेक्शन रोबोट जैसी कमाल की फिल्म बनाने वाले एस शंकर ने किया है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा नासर भी अहम रोल में दिखे हैं. फिल्म में राम चरण का डबल रोल है.
और पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में गर्मी का एहसास करा देंगी नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये 6 जबरदस्त थ्रिलर