Game Changer Box Office Collection Day 3: संडे को घटी 'गेम चेंजर' की कमाई, फिर भी 'इंडियन 2' का तोड़ा रिकॉर्ड, तीसरे दिन इतने छापे नोट
Game Changer Box Office Collection: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की ओपनिंग काफी अच्छी रही थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि ये 100 करोड़ से इंचभर दूर है.
Game Changer Box Office Collection Day 3: शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस पॉलिटिकल थ्रिलर में राम चरण ने बाप-बेटे का डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और जयराम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ‘गेम चेंजर’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने भारत में शानदार ओपनिंग की थी. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने संडे यानी तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘गेम चेंजर’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी रही?
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को लेकर काफी बज था. 10 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत हुई. जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करेगी हालांकि आंकड़ों में काफी हेरफेर नजर आया. वीकेंड पर ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई करने से चूक गई है. शनिवार और फिर रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की बजाय गिरावट दर्ज की गई.
इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में 57.65% की गिरावट देखी गई और इसने 21.60 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे दिन यानी रविवार को 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 89.6 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने तेलुगु में 61.75 करोड़ रुपये कमाए और तमिल में 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- वहीं हिंदी में फिल्म ने तीन दिनों में 22.5 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
- कन्नड़ में फिल्म ने 0.3 करोड़ और मलयालम में 0.03 करोड़ का कारोबार किया है.
‘गेम चेंजर’ ने तोड़ा ‘इंडियन 2’ का रिकॉर्ड
‘गेम चेंजर’ ने शंकर निर्देशित और कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 की घरेलू कमाई को पार कर लिया है. बता दें कि एक्शन थ्रिलर इंडियन 2 ने भारत में 82 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दुनिया भर में फिल्मेने 148 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं ‘गेम चेंजर’ ने तीन दिन में तकरीबन 90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद है कि सोमवार को ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.