Game Changer Box Office Collection Day 5: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी की सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पॉलिटिकल ड्रामा की शुरुआत अच्छी हुई थी जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. हालांकि वीकेंड के बाद फिर सोमवार को भी फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?


गेम चेंजर’ ने 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘गेम चेंजर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी से राम चरण ने तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी जिसके बाद लग रहा था कि ये मूवी पुष्पा 2 का रिकॉर्ड़ तोड़ देगी. हालांकि ‘गेम चेंजर’ की ओपनिंग तो बंपर रही लेकिन ये कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाने में नाकामयाब साबित हुई.



  • फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन 51 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • दूसरे दिन फिल्म ने 57.65 करोड़ की गिरावट के साथ 21.6 करोड़ का कारोबार किया था.

  • तीसरे दिन फिल्म ने 26.39 फीसदी की गिरावट के साथ 15.9 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • वहीं चौथे दिन ‘गेम चेंजर’ ने 51 फीसदी की गिरावट के साथ 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 10 करोड़ का कारोबार किया था.

  • इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 106.15 करोड़ रुपये हो गई है.


गेम चेंजर’ को मकर संक्रांति की छुट्टी का मिला फायदा
‘गेम चेंजर’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं. सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई थी लेकन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में तेजी भी आई और इसी के साथ 5वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए अपना बजट निकालना अभी भी थोड़ा मुश्किल लग रहा है. देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में ‘गेम चेंजर’ कितनी कमाई कर पाती है.


ये भी पढ़ें-'गृह लक्ष्मी' की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं हिना खान, माथे पर तिलक लगाकर दिए पोज