Game Changer Box Office Collection Day 1 In Hindi: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह 2025 की पहली पैन इंडिया फिल्म है, और इससे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीदें हैं. हालांकि, हिंदी बेल्ट में फिल्म का बज कुछ खास नहीं लग रहा है. जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि ‘गेम चेंजर’ हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे पर बड़ा कमाल नहीं कर पाएगी.
हिंदी मार्केट में ‘गेम चेंजर’ का उम्मीद के मुताबिक नहीं है बज
बता दें कि ‘गेम चेंजर’ का निर्देशन शंकर ने किया है. शंकर और रामचरण की ये एक साथ पहली फिल्म है. गौरतलब है कि शंकर की इससे पहले ‘इंडियन 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. ऐसे में राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' के साथ शंकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं. वैसे ता दें कि फिल्म की घोषणा फरवरी 2021 में की गई थी और कई वजहों के चलते इसमें कई देरी हुई. इन सबके बीच 'इंडियन 2' के फ्लॉप होने बाद ‘गेम चेंजर’ का बज भी कम हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खास एक्साइटमेंट नहीं दिख रही है.
‘गेम चेंजर’ का नहीं किया गया ज्यादा प्रमोशन
‘गेम चेंजर’ की प्री-रिलीज़ से पहले चर्चा बहुत कम हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि इस फिल्म का उम्मीद के मुताबिक प्रमोशन नहीं किया गया है. ‘आरआरआर’ के बाद राम चरण के पास हिंदी मार्केट में अपनी पकड़ बनाने का बड़ा मौका था, लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया है.
हिंदी वर्जन में कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है ‘गेम चेंजर’?
बता दें कि राम चरण ने 2013 में आई फिल्म ज़ंजीर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म अमिताभ बच्चन की इसी नाम की क्लट क्लासिक की रीमेक थी. राम चरण की 'जंजीर' में प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने भी अहम रोल प्ले किया था. हालांकि रिलीज़ होने पर, इस फिल्म को ज्यादातर निगेटिव रिव्यू ही मिले थे और ये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 'जंजीर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ से ओपनिंग की थी.
वहीं राम चरण की 'गेम चेंजर' भी अपने हिंदी-डब वर्जन में अपनी 11 साल पुरानी 'जंजीर' के ओपिंग डे जितना कलेक्शन करना भी मुश्किल लग रहा है. मौजूदा बज को देखते हुए ‘गेम चेंजर’ की हिंदी ओपनिंग 2-3 करोड़ की होती दिख रही है. हालांकि फाइनल आंकड़े फिल्म की रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएंगे.