Game Changer Release Date: राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट कंफर्म, जनवरी 2025 में होगी रिलीज
Game Changer: रामचरम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल पोस्ट प्रॉडक्शन का काम जारी है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
![Game Changer Release Date: राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट कंफर्म, जनवरी 2025 में होगी रिलीज Game Changer release date Ram Charan Kiara Advani film hit theatres on 10 January 2025 Game Changer Release Date: राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट कंफर्म, जनवरी 2025 में होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/055737d239b68ee77978548f298d2ce81721633928803209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Game Changer Release Date: तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. एक्टर ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में रामचरण संग कियारा आडवाणी नजर आएंगीं. फिल्म के पोस्टर्स पहले इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा चुके हैं. वहीं अब, मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर चुके हैं
फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर रामचरण ने शेयर की थी तस्वीर
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, रामचरण ने घोषणा की कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने फिल्म के सेट पर पहले दिन और शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर भी शेयर की थी. साथ ही अनाउंस किया था कि उन्होंने फिल्म का रैपअप कर लिया है.
View this post on Instagram
गेम चेंजर की रिलीज डेट
ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है. 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Wishing you all a very Happy and Victorious Dussehra 😊
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) October 12, 2024
See you in theatres on Jan 10th! @shankarshanmugh @advani_kiara @iam_SJSuryah @MusicThaman @SVC_official @ZeeStudios_ @saregamaglobal #GameChanger pic.twitter.com/kwf0HJiNX7
गेम चेंजर स्टार कास्ट
बता दें कि गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है.
इस फिल्म राम चरण एक आईएएस अधिकारी, राम मदन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं कियारा आडवाणी ने फिल्म ने उनकी लेडी लव का किरदार निभाया है साथ ही वे एक अन्य साथी आईएएस अधिकारी होंगी.
फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है और यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. फिल्म का स्क्रीनप्ले कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है. वहीं फिल्म का म्यूजिक थमन ने दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)