Game Changer Worldwide Collection: राम चरण की 'गेम चेंजर' ने प्रभास को चटाई धूल, वर्ल्डवाइड की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग
Game Changer Worldwide Collection: 'गेम चेंजर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ राम चरण की फिल्म ने 'कल्कि 2898 एडी' के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दी है.
Game Changer Worldwide Collection: साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' पर्दे पर आ गई है. फिल्म ने 10 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. पॉलिटिकल-ड्रामा दर्शकों को पसंद आ रही है और मिले-जुले रिस्पॉन्स के बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 'गेम चेंजर' ने 51.25 करोड़ से खाता खोला था. वहीं अब फिल्म का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन सामने आ गया है. 'गेम चेंजर' के प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है.
View this post on Instagram
पहले ही दिन 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची 'गेम चेंजर'
'गेम चेंजर' के प्रोडक्शन हाउस ने राम चरण का फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 186 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- सिनेमाघरों में किंग साइज मनोरंजन की एंट्री. 2025 की ग्रेट एंटरटेनर फिल्म 'गेम चेंजर' ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग ली. ब्लॉकबस्टर 'गेम चेंजर' ने पहले दिन दुनिया भर में 186 करोड़ की कमाई की.
'गेम चेंजर' ने 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़ा
186 करोड़ के दमदार वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'गेम चेंजर' ने प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को मात दे दी है. पिछले साल थिएटर्स में आई इस पीरियड-ड्रामा फिल्म ने दुनिया भर में 180 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.
'गेम चेंजर' की स्टार कास्ट
एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' को श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ-साथ तेजा, एस जे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 7 साल से सलमान खान के खाते में नहीं आई एक भी सुपरहिट फिल्म, क्या 'सिकंदर' बदलेगी 'भाईजान' का मुकद्दर?