Guntur Kaaram Box Office Day 1 Worldwide: दुनियाभर में बजा 'गुंटूर कारम' का डंका, 'हनुमान'-'कैप्टन मिलर' को पीछे छोड़ फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन
Guntur Kaaram Box Office Day 1 Worldwide: सुपरस्टार महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने रिलीज होते ही पहले दिन दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. इस मूवी ने ओपनिंग डे पर धांसू कलेक्शन के साथ इतिहास रच दिया है.
![Guntur Kaaram Box Office Day 1 Worldwide: दुनियाभर में बजा 'गुंटूर कारम' का डंका, 'हनुमान'-'कैप्टन मिलर' को पीछे छोड़ फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1 Worldwide Mahesh Babu film Beats Hanuman and Captain Miller Earned Rs 82 crore Globally Guntur Kaaram Box Office Day 1 Worldwide: दुनियाभर में बजा 'गुंटूर कारम' का डंका, 'हनुमान'-'कैप्टन मिलर' को पीछे छोड़ फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/038332aa4d44dc0e2fbea9b7a3e241ed1705147866720612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1 Worldwide: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मच अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस मूवी को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है. कमाई के मामले में महेश बाबू की फिल्म ने तेजा सज्जा की 'हनुमान' (Hanuman) और धनुष की 'कैप्टन मिलर' (Captain Miller) को भी पीछे छोड़ दिया है.
दुनियाभर में बजा 'गुंटूर कारम' का डंका
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को रिलीज हुई है और इसने पहले दिन दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, 'गुंटूर कारम' का दुनियाभर में 82.08 करोड़ रुपये से खाता खुला है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कलेक्शन करने के मामले में 'गुंटूर कारम' तेजा सज्जा की 'हनुमान' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' से बहुत आगे निकल गई है.
#GunturKaaram takes BIGGEST opening of the year at the box office.#MaheshBabu has pulled out huge crowd to the theatres globally.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
Superstar for a reason!
WW Box Office:… pic.twitter.com/yshWlIifLU
'हनुमान' ने की इतने करोड़ की कमाई
तेजा सज्जा की 'हनुमान' एक सुपरहीरो फिल्म है जिसे लेकर शुरुआत से ही मार्केट में जबरदस्त बज रहा है. 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म की क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक खूब तारीफ कर रहे हैं. मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, 'हनुमान' का इसका इंडिया ग्रोस कलेक्शन 14.06 करोड़ है. वहीं, दुनियाभर में इसकी कमाई 21.35 करोड़ रुपये हुई है.
#Hanuman takes extra ordinary opening at the world wide Box Office as the film CROSSES ₹20 cr gross. mark.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
Shows and screens INCREASED from today.
India Gross -… pic.twitter.com/kcmz0cyGCQ
'कैप्टन मिलर' की हुई अच्छी शुरुआत
धनुष की 'कैप्टन मिलर' ने भी सिनेमाघरों में 12 जनवरी को दस्तक दी है. ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है, जिसमें धनुष ने अपने एक्शन अवतार से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ओपनिंग डे पर धनुष की 'कैप्टन मिलर' का भारत में ग्रोस कलेक्शन 11.34 करोड़ है. वहीं, इसने दुनियाभर में पहले दिन 16.29 करोड़ की कमाई की है. इस तरह ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में 'हनुमान' और 'कैप्टन मिलर' पर महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' भारी पड़ी है.
#CaptainMiller takes BIGGEST opening among Kollywood releases.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
The star power of #Dhanush has fetched good figure at the box office for the day 1.
WW Box Office:
India Gross -… pic.twitter.com/Xe7RIK0eRi
'गुंटूर कारम' ने तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड
महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) ने भारत में सभी भाषाओं में 41.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने पहले दिन 'गदर 2' (Gadar 2) की कमाई का रिकॉर्ड दिया है. पिछले साल रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें- सरोगेसी से पिता बनने के फैसले पर कैसा था करण जौहर की मां का रिएक्शन, फिल्म मेकर ने खुद किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)