Guntur Kaaram Box Office Collection Day 10: टॉलीवुड स्टार महेश बाबू ने दो साल के ब्रेक के बाद ‘गुंटूर कारम’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी की. एक्टर के फैंस ने भी उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर तमाम नई फिल्मों से महाक्लैश के बावजूद दमदार कारोबार किया है. हालांकि इस फिल्म की कमाई में सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा होने के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. चलिए यहां जानते हैं  ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 10वें दिन कितनी की कमाई?
महेश बाबू स्टारर फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 41.3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जर्नी शुरू की थी लेकिन इसके बाद से इस फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की गई. हालांकि लगातार कलेक्शन घटने के बावजूद ‘गुंटूर कारम’  ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में 107.9 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसके बाद फिल्म ने सेकंड फ्राइडे को 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की. मेकर्स को उम्मीद थी की वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में उछाल आयेगा लेकिन ऐसा नहीं हुई हुआ. ‘गुंटूर कारम’ की सेकंड शनिवार को भी 3.25 करोड़ की ही कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे संडे के कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के सेकंड संडे को भी 3.50 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 117.80 करोड़ रुपये हो गई है.


कमाई के मामले में ‘गुंटूर कारम’ को ‘हनु मान’ ने किया चारों खाने चित्त
तेजा सज्जा और निर्देशक प्रशांत वर्मा की साइंस-फिक्शन फैंटेसी ‘हनु मान’, धनुष की तमिल फीचर ‘कैप्टन मिलर’, शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह की तमिल फिल्म ‘अयालान’, और कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर तमिल और हिंदी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ से टफ कंप्टीशन के बावजूद ‘गुंटूर कारम’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है.


 हालांकि इस फिल्म पर अब तेजा सज्जा की  ‘हनु मान’  काफी भारी पड़ रही है. ‘हनु मान’ ने महेश बाबू की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया है. धीमी शुरुआत के बावजूद हनुमान ने रफ्तार पकड़ी. शनिवार को इसने 14.25 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. ‘हनु मान’ का 10 दिनों का कुल कलेक्शन 129 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ छोटे बजट और छोटे स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ को कमाई के मामले में धो दिया है.


ये भी पढ़ें-Parineeti Chopra Airport Look: कभी पैपराजी को दिए पोज..तो कभी फैंस के साथ ली सेल्फी, ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा