Guntur Kaaram Box Office Collection Day 13: 'फाइटर' के आते ही बॉक्स ऑफिस पर थमी 'गुंटूर कारम’ की रफ्तार, 13वें दिन मुट्टीभर कमाई नहीं कर पाई फिल्म
Guntur Kaaram Box Office Collection: महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर अब अपनी अंतिम सांसे गिन रही है. इस फिल्म के लिए अब मुट्ठीभर कलेक्शन करने में पसीने छूट रहे हैं.
![Guntur Kaaram Box Office Collection Day 13: 'फाइटर' के आते ही बॉक्स ऑफिस पर थमी 'गुंटूर कारम’ की रफ्तार, 13वें दिन मुट्टीभर कमाई नहीं कर पाई फिल्म Guntur Kaaram Box Office Collection Day 13 Mahesh Babu Film Second Wednesday thirteen Day Collection net in India amid Fighter Guntur Kaaram Box Office Collection Day 13: 'फाइटर' के आते ही बॉक्स ऑफिस पर थमी 'गुंटूर कारम’ की रफ्तार, 13वें दिन मुट्टीभर कमाई नहीं कर पाई फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/dd083dc3749648d96495f0612150bf8f1706118754555209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 13: महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ सिनेमाघरों में 12 जनवरी को संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा की ‘हनु मान’, धनुष की कैप्टन मिलर और विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ स्टारर मैरी क्रिसमस सहित कईं फिल्में रिलीज हुई थी. इन तमाम फिल्मों की भीड़ में ‘गुंटूर कारम’ ने ना केवल शानदार ओपनिंग की बल्कि एक हफ्ते तक छप्परफाड़ कमाई भी की. हालांकि इसके बाद तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ ने ‘गुंटूर कारम’ की कमाई की रफ्तार ऐसी रोकी की ये फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 13वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘गुंटूर कारम’ से महेश बाबू ने बड़े पर्दे पर दो साल के बाद कमबैक किया है. अपने सुपरस्टार की फिल्म का फैंस ने भी जोरों-शोरों के साथ वेलकम किया था और इसी के साथ इस फिल्म ने पहले दिन 41.3 करोड़ की दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद ‘गुंटूर कारम’ ने 107.9 करोड़ के कलेक्शन के साथ एक हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
हालांकि रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे फ्राइडे से फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरता चला गया और इसमें कोई सुधार नहीं आया. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो सेकंड फ्राइडे फिल्म का कलेक्शन 3.15 करोड़, दूसरे शनिवार 3.25 करोड़, दूसरे रविवार 3.55 करोड़, दूसरे सोमवार 85 लाख और दूसरे मंगलवार 80 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं अब ‘गुंटूर कारम’ की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 13वें दिन महज 65 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ ने 13 दिनों में 120.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘गुंटूर कारम’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘गुंटूर कारम’ की कमाई में घरेलू बाजार मे बेशक गिरावट आई है लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. दरअसल ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 12वें दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं 13वें दिन फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.
‘गुंटूर कारम’ स्टार कास्ट
‘गुंटूर कारम’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में महेश बाबू, श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, जयराम, प्रकाश राज, राम्या कृष्णन, सुनील, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, महेश अचंता सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)