Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2: डंके की चोट पर नोट कमा रही 'गुंटूर कारम', दूसरे दिन भी किया करोड़ों का कारोबार, जानें कलेक्शन
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' का थिएटर्स में कई फिल्मों के साथ टकराव हुआ है. हालांकि फिल्म ने इन सभी को पछाड़कर दो दिनों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है.
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 12 जनवरी को फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है और इसी के साथ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. महेश बाबू की फिल्म का कई दूसरे फिल्मों के साथ क्लैश हुआ हालांकि फिल्म ने सभी को मात दे दी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन 41.3 करोड़ का कारोबार करके शानदार ओपनिंग ली. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 13 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 54.3 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल कलेक्शन सामने नहीं आया है.
'गुंटूर कारम' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1 | ₹ 41.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 13.00 करोड़ |
Total | ₹ 54.3 करोड़ |
इन फिल्मों के साथ टकराई 'गुंटूर कारम'
महेश बाबू स्टारर फिल्म 'गुंटूर कारम' का थिएटर्स में कई साउथ फिल्मों के साथ टकराव हुआ. इनमें तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान और शिवकार्तिकेय की अयलान शामिल है. इसके अलावा हिंदी फिल्म मैरी क्रिसमस भी 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है. हालांकि 'गुंटूर कारम' ने इन सभी को पछाड़कर दो दिनों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है.
View this post on Instagram
एक साल बाद बड़े पर्दे पर महेश की वापसी
'गुंटूर कारम' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें महेश बाबू लीड रोल में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म के जरिए महेश ने एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में उनके साथ श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी का भी खास किरदार है. इसके अलावा जगपति बाबी, राम्या कृष्णन और जयराम भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करते नजर आए हैं.