Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2 Worldwide: महेश बाबू स्टारर 'गुंटूर कारम' ने रिलीज होते ही दुनियाभर में धमाल मचा दिया है. फिल्म 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और थिएटर्स में कई दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ टकराई थी. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार किया है. जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'गुंटूर कारम' ने शानदार कलेक्शन किया है तो वहीं महज रिलीज के दो दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है.


'गुंटूर कारम' के प्रोडक्शन हाउस हारिका एंड हासिन्स क्रिएशन्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पोस्ट के मुताबिक महेश बाबू की फिल्म ने दो दिनों में 127 करोड़ रुपए की धांसू कमाई कर ली है. बता दें कि इसी के साथ 'गुंटूर कारम' 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा बनने वाली महेश बाबू की आठवीं फिल्म बन गई है.






'गुंटूर कारम' ने तोड़ा 'स्पाइडर' का रिकॉर्ड
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' ने वर्ल्डवाइड 127 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके उनके करियर की 6ठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'गुंटूर कारम' ने एक्टर की फिल्म 'स्पाइडर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात दे देकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि साल 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'स्पाइडर' ने दुनियाभर में 117.8 करोड़ का कारोबार किया था.


घरेलू बॉक्स ऑफिस पर है ऐसा हाल
'गुंटूर कारम' जहां दुनियाभर में कमाई के नए आयाम रच रही है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धुंआधार कलेक्शन कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गुंटूर कारम' ने भारत में दो दिनों में 54.85 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म कलेक्शन के मामले में कई दूसरी फिल्मों को भी शिकस्त दे रही है.


ये भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Day 3: ''गुंटूर कारम'' थिएटर्स में कर रही तूफानी कमाई! इन फिल्मों को पछाड़ आगे निकली महेश बाबू की फिल्म