Guntur Kaaram BO Collection Day 3: महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने तीसरे दिन नहीं की कुछ खास कमाई, किया इतना कलेक्शन
Guntur Kaaram BO Collection Day 3: महेश बाबू मकर सक्रांति के मौके पर अपनी फिल्म गुंटूर कारम लेकर आए हैं. इस फिल्म से उन्होंने लंबे समय के बाद वापसी की है.

Guntur Kaaram BO Collection Day 3: महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम मकर सक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म से महेश बाबू ने लंबे समय के बाद कमबैक किया है. लंबे समय से एक्टिंग से दूर होने की वजह से फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. अब 12 जनवरी को गुंटूर कारम रिलीज हो चुकी है और इसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
महेश बाबू की फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की थी लेकिन उसके बाद से कलेक्शन काफी कम हो गया है. वीकेंड पर फिल्म के शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद थी. अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कलेक्शन में पहले दिन की तुलना में काफी गिरावट हुई है.आइए आपको बताते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है.
गुंटूर कारम ओपनिंग डे जितना कलेक्शन भी वीकेंड पर नहीं कर पाई है. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं. ओपनिंग डे जितना क्रेज फैंस में देखने को नहीं मिल रहा है. वीकडे पर ये कलेक्शन और कम होने वाला है.
तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
- सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक गुंटूर कारम ने तीसरे दिन 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- फिल्म ने पहले दिन 41.3 करोड़ और दूसरे दिन 13.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में करीब 67 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी.
- फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो तीनों दिनों में फिल्म ने 69.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
हनु मान ने छोड़ा पीछे
12 जनवरी को गुंटूर कारम के साथ तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों के ही अच्छे रिव्यू मिले हैं. ओपनिंग डे पर ये फिल्म गुंटूर कारम जैसी कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन तीसरे दिन इसने महेश बाबू की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. हनु मान ने तीसरे दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
गुंटूर कारम की बात करें तो इसमें महेश बाबू के साथ श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णन और प्रकाशराज समेत कई कलाकार फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: आयरा-नूपुर की वेडिंग रिसेप्शन में Kapil Sharma ने Rekha संग किया पोज, लोगों ने कहा- 'जीवन में अब और क्या चाहिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

