Guntur Kaaram Box Office Collection Day 3: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. साउथ सुपरस्टार लंबे समय से पर्दे से गायब थे और ऐसे में फैंस उनके स्क्रीन पर आने का इंतजार कर रहे थे. एक साल के ब्रेक के बाद आखिरकार 12 जनवरी को एक्टर की फिल्म 'गुंटूर कारम' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई और फैंस ने फिल्म पर अपना भरपूर प्यार लुटाया. 12 जनवरी को कई साउथ फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी इसके बावजूद 'गुंटूर कारम' ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'गुंटूर कारम' ने रिलीज के पहले दिन 41.3 करोड़ रुपए का कारोबार करके 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब अपने नाम कर लिया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 13.55 करोड़ की कमाई की. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (दोपहर 3 बजे तक) 6.39 करोड़ कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 61.24 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 41.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 13.55 करोड़ |
Day 3 | ₹ 6.39 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 61.24 करोड़ |
इन फिल्मों को चटाई धूल
12 जनवरी को 'गुंटूर कारम' थिएटर्स में कई फिल्मों के साथ टकराई. महेश बाबू की फिल्म के साथ तेजा सज्जा की 'हनुमान', धनुष की 'कैप्टन मिलर', शिवकार्तिकेय की साई-फाई फिल्म 'अयलान' और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. हालांकि महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने कलेक्शन के मामले में तीन दिनों में इन सभी फिल्मों को मात दे दी है.
श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी का भी अहम रोल
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुंटूर कारम' को एस राधाकृष्णन ने प्रोड्यूस किया है. हारिका एंड हासिन्स क्रिएशन्स के बैनर तले बनी फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं. उनके साथ श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी भी अहम किरदार निभाते नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें: Fighter: फाइटर के नए पोस्टर ने जगाई देशभक्ति की भावना, कल होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज