Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर तेजा सज्जा की हनु मान, धनुष की कैप्टन मिलर और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस के साथ क्लैश करना पड़ा है. हालांकि ‘गुंटूर कारम’ कमाई के मामले में इन सभी फिल्मों से आगे चल रही है. चलिए यहां जानते हैं महेश बाबू की फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितने नोट छापे हैं?


‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
हाई एक्शन मसाला फिल्म ‘गुंटूर कारम’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पांच फिल्मो से महाक्लैश के बावजूद महेश बाबू स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है और रिलीज के 5 दिनो में ही ‘गुंटूर कारम’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि अब इस फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी जा रही है और ये सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है. दरअसल फिल्म को तेजा सज्जा की हनु मान से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.


कमाई की बात करें तो ‘गुंटूर कारम’ ने पहले दिन 41.3 करोड़, दूसरे दिन 13.55 करोड़, तीसरे दिन 14.05 करोड़, चौथे दिन 14.1 करोड़, पांचवें दिन 10.95 करोड़ और छठे दिन 7.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 106.40 करोड़ हो गई है.


 ‘गुंटूर कारम’ को धोबी पछाड़ दे रही 'हनु मान'
‘गुंटूर कारम’ ने शुरुआती दिनों में शानदार कलेक्शन किया था लेकिन छठे दिन से महेश बाबू की फिल्म की कमाई में गिरावट आनी शुरू हुई. दरअसल ‘गुंटूर कारम’ की कमाई को तेजा सज्जा की 'हनु मान' काफी प्रभावित कर रही है. आलम ये है कि 'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई कर रही है जबकि ‘गुंटूर कारम’ सिंगल डिजिट में सिमट गई है अब ऐसा लग रहा है कि वीकेंड पर 'हनु मान' ‘गुंटूर कारम’ से कुल कलेक्शन के मामले में भी आगे निकल जाएगी.


गुंटूर कारम' की स्टारकास्ट
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुंटूर कारम' में महेश बाबू ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म में  श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णन , जगपति बाबू, जयराम और प्रकाश झा न भी अहम किरदार निभाए हैं.  बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी है और रिलीज के 6 दिनों में इसने आधे से ज्यादा लागत वसूल ली है. 


ये भी पढ़ें:-'स्त्री 2' जैसी कॉमेडी फिल्म के सेट पर अटल बिहारी की तरह एक्ट कर रहे थे पंकज त्रिपाठी, डायरेक्टर ने कर दी थी 'छुट्टी'!