Guntur Kaaram Box Office Collection Day 9: कम हुई 'गुंटूर कारम' की रफ्तार! 'हनुमान' से काफी पिछड़ी महेश बाबू की फिल्म, जानें कलेक्शन
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 9: 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को कई दूसरी साउथ फिल्मों के साथ पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ कमाई की लेकिन अब फिल्म की रफ्तार कम हो गई है.
![Guntur Kaaram Box Office Collection Day 9: कम हुई 'गुंटूर कारम' की रफ्तार! 'हनुमान' से काफी पिछड़ी महेश बाबू की फिल्म, जानें कलेक्शन Guntur Kaaram Box Office Collection Day 9 mahesh babu film earned 3 crore 25 lacs in india on nineth day Guntur Kaaram Box Office Collection Day 9: कम हुई 'गुंटूर कारम' की रफ्तार! 'हनुमान' से काफी पिछड़ी महेश बाबू की फिल्म, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/67a293f37e755f8fa86899b8579ccdcc1705824462209646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 9: महेश बाबू स्टारर फिल्म 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड थिएटर्स में भी ताबड़तोड़ कमाई की. जहां भारत में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली तो वहीं दुनियाभर में 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन दूसरे हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई है. सिनेमाघरों में दूसरी फिल्मों को मात दे रही 'गुंटूर कारम' अब 'हनुमान' से भी काफी पीछे हो गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'गुंटूर कारम' ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 3.15 करोड़ रुपए कमाए थे. ये रिलीज के बाद से फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन था. वहीं अब 9वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने सिर्फ 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 114.3 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 41.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 13.55 करोड़ |
Day 3 | ₹ 14.03 करोड़ |
Day 4 | ₹ 14.3 करोड़ |
Day 5 | ₹ 11.05 करोड़ |
Day 6 | ₹ 7.9 करोड़ |
Day 7 | ₹ 5.5 करोड़ |
Day 8 | ₹ 3.15 करोड़ |
Day 9 | ₹ 3.25 करोड़ |
कुल | ₹ 114.3 करोड़ |
'हनुमान' से पिछड़ी 'गुंटूर कारम'!
बता दें कि 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को कई दूसरी साउथ फिल्मों के साथ पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने जहां पहले हफ्ते तमाम फिल्मों को पछाड़कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की तो वहीं अब तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' से पिछड़ गई है. 'गुंटूर कारम' ने 9वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की तो वहीं 'हनुमान' ने 14.6 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया.
View this post on Instagram
कुल कमाई के मामले में भी अब महेश बाबू की फिल्म 'हनुमान' से पीछे हो गई है. जहां 'गुंटूर कारम' का कुल कलेक्शन 114.3 करोड़ है तो वहीं 'हनुमान' की कमाई 114.45 करोड़ रुपए हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)