Guntur Kaaram Box Office Collection Worldwide: 'गुंटूर कारम' का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! महेश बाबू के करियर की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Guntur Kaaram Box Office Collection Worldwide: 'गुंटूर कारम' महेश बाबू के करियर की ये दूसरी 200 करोड़ी फिल्म है. अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ये सुपरस्टार के करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है.

Guntur Kaaram Box Office Collection Worldwide: महेश बाबू ने फिल्म 'गुंटूर कारम' से पर्दे पर दमदार वापसी की है. एक साल से फिल्मों से दूरी बनाने के बाद 'गुंटूर कारम' के जरिए सुपरस्टार ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म 12 जनवरी को कई दूसरी साउथ मूवीज के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी,इसके बावजूद फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.
200 करोड़ की लागत से बनी 'गुंटूर कारम' ने वर्ल्डवाइड अपने बजट से ज्यादा कारोबार किया है. महेश बाबू के करियर की ये दूसरी 200 करोड़ी फिल्म है. इसके साथ ही अब फिल्म 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ साउथ सुपरस्टार के करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक 'गुंटूर कारम' ने वर्ल्डवाइड 231 करोड़ का शानदार कारोबार किया है.
View this post on Instagram
'सरिलरु नीकेवरु' को पछाड़ा
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसपर अपनी भरपूर प्यार लुटाया. दुनियाभर में 231 करोड़ रुपए कमा कर 'गुंटूर कारम' ने महेश बाबू की अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' को पछाड़ दिया है. साल 2020 में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म का बजट 85 करोड़ था और इसने दुनियाभर में 214.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'गुंटूर कारम' की स्टारकास्ट
'गुंटूर कारम' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया है. 11 दिनों में फिल्म ने 118.7 करोड़ रुपए कमाए हैं. हालांकि फिल्म की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जहां महेश बाबू लीड रोल में नजर आए हैं तो वहीं उनके साथ श्रीलीला, राम्या कृष्णन, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और जगपति बाबू भी अहम रोल निभाते दिखाई दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

