Guntur Kaaram Box Office Collection Worldwide: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म धुआंधार कारोबार कर रही है. फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का दबदबा है. अपने पांच दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.


'गुंटूर कारम' ने अपने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है. जिसके मुताबिक 212 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 'गुंटूर कारम' 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली साल 2024  की पहली फिल्म बन गई है. 






2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी 'गुंटूर कारम'!
महेश बाबू की फिल्म ने साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस साल अब तक मैरी क्रिसमस, ना सामी रंगा, अयलान, हनुमान और कैप्टन मिलर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. लेकिन 'गुंटूर कारम' ने इन सभी फिल्मो को पछाड़कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.


रीजनल सिनेमा में भी रचा इतिहास!
'गुंटूर कारम' के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो महेश बाबू की फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 212 करोड़ कमाकर रीजनल सिनेमा में भी इतिहास रच दिया है. रीजनल सिनेमा में अब तक किसी फिल्म ने इतनी तेजी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ली थी. 


200 करोड़ी लिस्ट में महेश बाबू की दूसरी फिल्म की एंट्री
इसके अलावा पहले के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 'गुंटूर कारम' 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली महेश बाबू की दूसरी फिल्म भी बन गई है. पहले नंबर पर 214.8 करोड़ की कमाई के साथ अब भी फिल्म सरिलेरु नीकेवरु है, हालांकि 'गुंटूर कारम' यह आंकड़ा पार करने के काफी करीब आ गई है.


ये भी पढ़ें: राम, सीता, लक्ष्मण या रावण... 'रामायण' में कौन था हाइएस्ट पेड एक्टर? जानें स्टारकास्ट की फीस