Guntur Kaaram: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी महेश बाबू की 'गुंटूर कारम'? जानें फिल्म की स्टारकास्ट, बजट और कहानी तक सबकुछ
Guntur Kaaram: 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं. अब फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

Guntur Kaaram: महेश बाबू स्टारर फिल्म 'गुंटूर कारम' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह इंतजार 12 जनवरी को खत्म हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी 'गुंटूर कारम' का दबदबा बना हुआ है.
'गुंटूर कारम' को थिएटर्स में रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं. जहां लाखों लोग फिल्म देखने थिएटर्स में जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं. फिल्मीबीट की मानें तो बहुत जल्द 'गुंटूर कारम' ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और मेकर्स बहुत जल्द फिल्म को ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस करेंगे.
View this post on Instagram
'गुंटूर कारम' की स्टारकास्ट
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुंटूर कारम' में महेश बाबू लीड रोल में हैं. उनके साथ श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णन , जगपति बाबू, जयराम और प्रकाश झा भी अहम रोल अदा करते नजर आए हैं. इसके अलावा मुरली शर्मा और राव रमेश का भी फिल्म में खास किरदार है.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी
'गुंटूर कारम' की कहानी की बात करें तो ये वीर वेंकट रमण (महेश बाबू) की कहानी है . रमन की मां वसुंधरा (राम्या कृष्णन) ने उसे त्याग दिया है और उसके पिता को जेल की सजा हो चुकी है. रमन को उनकी चाची (ईश्वरी राव) ने पाला है और वो अपनी मां से नफरत करता है. फिल्म में स्रीलीला के साथ महेश बाबू की शानदार केमिस्ट्री भी दिखाई गई है जो दर्शकों का दिल जीत रही है.
View this post on Instagram
'गुंटूर कारम' का बजट और पहले हफ्ते का कलेक्शन
'गुंटूर कारम' के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू की ये फिल्म 200 करोड़ की लागत से बनी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपना बजट निकालने के करीब है. बता दें कि अपनी रिलीज के पहले हफ्ते ही 'गुंटूर कारम' ने दुनियाभर में 164 करोड़ का कारोबार कर लिया था. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने करीब 70 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
ये भी पढ़ें: Captain Miller vs Ayalaan: 'अयलान' को पछाड़ दहाड़ मार रही 'कैप्टन मिलर'! जानें दोनों फिल्मों के चौथे दिन का कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

